Kanpur News : IGRS पर आने वाली शिकायतों में गलत आख्या लगाकर शाबाशी लूटने वालों पर अब गाज गिरना शुरू हो गई है। Kanpur News
DM राकेश कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को बिल्हौर के एक लेखपाल को निलंबित कर दिया। वहीं, एक अन्य मामले में सदर तहसील की लेखपाल के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। Kanpur News
Farmers Protest: यूपी से किसानों का दिल्ली मार्च
DM राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान शिकायत मिली कि बिल्हौर तहसील के लेखपाल देवेंद्र कुमार ने अवैध कब्जा नहीं हटाया है। सरकारी बंटवारे के लिए दाखिल वाद में भी लापरवाही की। हकीकत में अवैध कब्जा बरकरार रहने के बावजूद IGRS पोर्टल पर शिकायत में गलत आख्या लगा दी। इससे नाराज डीएम ने एसडीएम बिल्हौर को संबंधित लेखपाल के तत्काल निलंबन के निर्देश दिए। इसके बाद लेखपाल को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू हुई है। बिल्हौर तहसील में पहले भी कई अनदेखी के मामले प्रकाश में आए हैं। जिलाधिकारी ने हर तहसील में राजस्व कर्मियों की लापरवाही पर रिपोर्ट तैयार करानी शुरू कर दी है। जिससे जनसुनवाई में लोगों को न्याय मिले और जिले की रैंकिंग को सुधारा जा सके।
UP के इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
नए साल से पहले यूपी में बना नया जिला, चार तहसील 67 गांव शामिल
वहीं, दूसरे मामले में रामपुर भीमसेन के संदीप सिंह ने शिकायत की थी कि तहसील सदर में तैनात लेखपाल अरुणा द्विवेदी व तहसील राजस्व कर्मचारी आलोक दुबे के साथ मिलकर गलत ढंग से वरासत बनाकर स्वयं भूमि खरीद ली। दोनों को ये पता था कि जमीन वसीयत व पंजीकृत दान पत्र से संबंधित है। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर और सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली की तीन सदस्यीय टीम गठित की है। यह टीम जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट देगी।
महाकुंभ में निगरानी आसमान और पाताल से, 56 थाने और 144 चौकियां बनाई जाएंगी
Mahakumbh Mela 2025: संगम कुंभ मेला यूनेस्को की लिस्ट में है शामिल