Kanpur News : शहर में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग की ओर से मसवानपुर में नशे की दवाएं बेच रहे मेडिकल स्टोर को सील किया गया।
अवैध कब्जा न हटाने पर लेखपाल सस्पेंड , जनसुनवाई के दौरान मिली शिकायत
औषधि विभाग की निरीक्षक रेखा सचान और ओमपाल सिंह ने बताया कि डीएम के पास आए शिकायती पत्र के आधार पर मसवानपुर क्षेत्र में संचालित ओम और कामदगिरि मेडिकल एंड जनरल स्टोर में औचक निरीक्षण किया गया। ओम मेडिकल स्टोर में दवाओं का स्टाक और जरूरी कागजात सही मिले।
कामदगिरि मेडिकल स्टोर में छापे के दौरान बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शन मिले। निरीक्षक रेखा सचान ने बताया कि कामदगिरि मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित मिला। कई लिफाफों में नशे की दवा से भरे हुए इंजेक्शन मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। दो सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। करीब 10 हजार के नशे के इंजेक्शन सील करके संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।