Kanpur News : कानपुर सदर से एक चैकाने वाली खबर आ रही है। सदर तहसील में एक महिला ने लेखपाल संघ के जिलामंत्री को सरेआम थप्पड मार दिया। इस घटना के बाद वहां भीड लग गई, काफी संख्या में लेखपाल आ गए।
तहसील के कर्मचारियों ने भी काम रोक दिया। लेखपाल जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में महिला के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
सदर तहसील में दोपहर करीब एक बजे उस समय हडकंप मच गया, जब जिला महामंत्री केके मिश्रा को रतनपुर पनकी निवासी बेलादेवी ने सरेआम थप्पड जड दिया। इसके बाद ही वहां भीड एकत्र हो गई, महिला को हटाने का प्रयास किया तो उसने अभद्रता शुरू कर दी।
इस दौरान खबर की जानकारी होती ही काफी संख्या में लेखपाल वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है किसी प्राइवेट प्लाट की पैमाइश को लेकर महिला परेशान थी और लगातार लेखपाल केके मिश्रा को संपर्क कर रही थी। एसीपी कोतवाली ने बताया कि लेखपाल कृष्ण कुमार मिश्रा की तहरीर पर कोतवाली थाने में आरोपी प्रीति पाल उर्फ बेला देवी के खिलाफ मारपीट करना, सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जल्द ही महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान खबर की जानकारी होती ही काफी संख्या में लेखपाल वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है किसी प्राइवेट प्लाट की पैमाइश को लेकर महिला परेशान थी और लगातार लेखपाल केके मिश्रा को संपर्क कर रही थी।
ACP कोतवाली ने बताया कि लेखपाल कृष्ण कुमार मिश्रा की तहरीर पर कोतवाली थाने में आरोपी प्रीति पाल उर्फ बेला देवी के खिलाफ मारपीट करना, सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जल्द ही महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।