Bollywood News: बॉलीवुड में एक्टिंग की दुनिया में जब बात ब्लॉकबस्टर फिल्म की आती है तो एक अकेला ऐसा सिंगर है, जिसने फैंस के दिलों में एक्टिंग से जगह बनाई. Bollywood News
Pushpa 2 The Rule Review in Hindi
नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनीं शोभिता धुलिपाला, PIC
यह और कोई नहीं 90 के दशक के पॉपुलर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) हैं, जिन्होंने चार बार नेशनल अवॉर्ड जीता है और बॉलीवुड को सुपरहिट गाने दिए हैं, जो आज भी फैंस के दिलों में छाए हुए हैं.
उदित नारायण ने 1980 में सिंगिंग की दुनिया में 19-20 से कदम रखा. वहीं कयामत से कयामत तक में पापा कहते हैं गाने से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इसके बाद उनकी जिंदगी में एक टर्न आया. जब दो नेपाली फिल्मों में वह बतौर लीड हीरो नजर आए. इनमें से एक फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding
फाइनली मिल गई ‘Ajay Devgn’ की रेड 2 को रिलीज डेट
ऑल टाइम क्लासिक फिल्म
फिल्म थी कुसुमे रूमाल, जिसमें लेजेंड्री सिंगर लीड रोल में नजर आए और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं इसका रिकॉर्ड 15 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया. जबकि नेपाली सिनेमा में इसे ऑल टाइम क्लासिक फिल्म माना जाता है. इसके बाद उदित नारायण एक और हिट नेपाली फिल्म दर्पण छाया में नजर आए.
अपनी एक्टिंग जर्नी का जिक्र इंडियन आइडल 10 में उदित नारायण ने किया और खुलासा किया कि उनके पिता नेपाली थे और मां बिहार से थी. उनकी वाइफ दीपा नारायण भी नेपाली फोक सिंगर हैं. जबकि बतौर हीरो नेपाल में उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की. वहीं भारत में प्लेबैक सिंगर के रुप में उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की. शो में ही उन्होंने बताया कि सिंगिंग उनका हमेशा से पैशन था.
Samantha Ruth Prabhu: ‘मेरे बारे में बहुत गलत बातें की गईं’
Nagarjuna के छोटे बेटे Akhil Akkineni ने रचाई सगाई
पदमश्री और पदम विभूषण से सम्मानित
गौरतलब है कि हो गया है तुझको तो, दिल लगा लिया मैंने, बड़े मियां तो बड़े मियां, सोना कितना सोना है, आजा माहिया जैसे हिट गाने देने वाले उदित नारायण ने तमिल, तेलुगू, बंगाली, भोजपुरी और अन्य भाषाओं में सिंगिंग की. वहीं 2009 में उन्हें पदमश्री और 2016 में पदम विभूषण से सम्मानित भी किया जा चुका है.
वनवास का ट्रेलर रिलीज, इमोशनल कर देगी कहानी
Sara Ali Khan को मिला नया ब्वॉयफ्रेंड!
आखिर, ’12वीं फेल’ बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने क्यों लिया एक्टिंग से संन्यास