Kanpur IIT News : 57वीं इंटर आईआईटी स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स मीट और 29वीं इंटर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट की मेजबानी आईआईटी कानपुर कर रहा है।
लापरवाह अफसरों पर लगाम नहीं, 75 जिलों में 74वीं रैंक
स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट 10 से 24 दिसंबर के बीच होगा, जिसमें आईआईटी इंदौर भी सह-मेजबान है। वहीं, 19 से 24 दिसंबर के बीच होने वाले स्टाफ स्पोर्ट्स मीट की मेजबानी अकेले आईआईटी कानपुर कर रहा है। कानपुर ने इससे पहले 2016 में मेजबानी की थी। आईआईटी कानपुर लगातार वर्ष 2013, 2014 व 2016 में चैम्पियन रह चुका है।
यह जानकारी गुरुवार को संस्थान के वीएस में आयोजित प्रेसवार्ता में स्टाफ जिमखाना के सेक्रेटरी आनंद सिंह, स्टाफ जिमखाना के चेयरमैन प्रो. आदित्य केलकर, डीन स्टूडेंट अफेयर्स प्रो. प्रतीक सेन, प्रो. इंद्रशेखर केन, अवि शर्मा ने दी। प्रो. प्रतीक सेन ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 3500 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेने कानपुर आ रहे हैं। दस दिसंबर को स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और पुरुष एकल में विश्व नंबर एक खिलाड़ी व आईएएस सुहास लालिनाकेरे यथिराज करेंगे।
उन्होंने टोक्यो 2020 और पेरिस 2024 पैरा ओलंपिक में रजत पदक जीता है। स्टाफ स्पोर्ट्स मीट में बास्केटबाल, टेनिस, क्रिकेट, फुटबाल, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, स्क्वैश, बैडमिंटन और शतरंज की प्रतियोगिता होगी। दिव्यांगों के लिए शतरंज प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। पिछले वर्ष हुए इंटर आईआईटी स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स मीट में आईआईटी मद्रास ओवरआल चैम्पियन बना था। वहीं, स्टाफ स्पोर्ट्स मीट में आईआईटी बांबे विजेता था और आईआईटी कानपुर उपविजेता रहा था। संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि स्पोर्ट्स मीट की तैयारी पूरी हो गई है। सभी खिलाड़ियों के रुकने और खाने का सुव्यवस्थित इंतजाम किया गया है।
प्रो. इंद्रशेखर सेन ने बताया कि क्रिकेट के अलावा सभी प्रतियोगिताएं कैम्पस में होंगी। टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट लीग फॉर्मेट पर खेला जाएगा। इसके लिए कैम्पस के दो मैदान के अलावा एचबीटीयू, एवरेस्ट क्रिकेट स्टेडियम उन्नाव, भारत क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम गंगाबैराज में मैच कराए जाएंगे। क्वार्टर फाइनल से सभी मुकाबले कैम्पस में खेले जाएंगे। एक्वेटिक मीट आईआईटी इंदौर में अक्तूबर में पूरी हो चुकी है। वहीं, अब 12 खेल की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।