IMDb 2024 LIST: IMDb ने हाल ही में साल 2024 के टॉप मोस्ट पापुलर एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। एक तरफ जहां कई लोगों को लग रहा होगा कि इस लिस्ट में आलिया भट्ट या दीपिका पादुकोण का नाम होगा वहीं इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी का नाम टॉप पर है। IMDb 2024 LIST
अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 ने रचा इतिहास
साल 2023 में एनिमल की सफलता के बाद से अचानक से तृप्ति डिमरी काफी ज्यादा लाइफलाइट में आईं और एक समय पर उन्हें नेशनल क्रश का तमगा भी दिया जाने लगा था। इस फिल्म के बाद से तृप्ति के फॉलोअर्स की लिस्ट भी अचानक से बढ़ गई थी। इस लिस्ट में शोभिता धूलिपाला, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय और अन्य हस्तियां शामिल हैं।
Pushpa 2 Actor Allu Arjun के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस
टॉप 10 में 7 एक्ट्रेसेस 3 एक्टर
IMDb 2024 की मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में 7 एक्ट्रेसेस ने जगह बनाई है. इनमें पहले नंबर पर तृप्ति डीमरी और दूसरे पर दीपिका पादुकोण हैं. इनके बाद शोभिता धूलिपाला, शरवरी वाघ, ऐश्वर्या राय, सामंथा रुथ प्रभु, आलिया भट्ट ने टॉप 10 में जगह बनाई है. एक्टर्स की बात करें तो तीसरे नंबर पर ईशान खट्टर, चौथे पर शाहरुख खान और दसवें नंबर पर प्रभास हैं.
Pushpa 2 The Rule Review in Hindi
नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनीं शोभिता धुलिपाला, PIC
IMDb 2024 टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर स्टार्स
तृप्ति डिमरी
दीपिका पादुकोण
ईशान खट्टर
शाहरुख खान
शोभिता धूलिपाला
शारवारी वाघ
ऐश्वर्या राय बच्चन
सामंथा
आलिया भट्ट
प्रभास
आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने स्टाइलिंग के साथ ही फैशन गेम के मामले में भी खुद को चमकाया । इन एक्ट्रेसेज ने अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।
तृप्ति डिमरी
तृप्ति फिल्म एनिमल के बाद से इंडिया की सेंसेशन बनी हुई हैं। उनकी पॉपुलैरिटी में खास इजाफा हुआ है। इसके बाद से उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे। वहीं बात करें तृप्ति डिमरी के फैशन सेंस की तो मॉर्डन लुक के साथ साथ वो इंडियन वियर में भी काफी अच्छी लगती हैं। लोग अक्सर उनके स्टाइल से इंस्पीरेशन लेते हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका के सेंस ऑफ स्टाइल को आप ओवर साइज और कैजुअल से कंपेयर कर सकते हैं। उनके अक्सर ओपरसाइज्ड शर्ट, जंपर, वाइड लेग जीन्स में देखा जाता है। दीपिका की एथनिक वॉर्डरोब में लाजवाब सिल्क साड़ीज हैं। इसके अलावा उन्हें ब्लैक कलर बेहद पसंद है।
सामंथा रूथ प्रभु
सामंथा अक्सर अपने स्टाइलिश लुक और ड्रेसिंग सेंस से लोगों को चौंका देती हैं। फिर चाहे वह सिंपल साड़ी पहनें या कोई डिजाइनर गाउन उसको स्टाइलिश लुक देने में उनका कोई जवाब नहीं है। कई बार तो वो अपने लुक से फैशन ट्रेंड्स सेट करती भी नजर आती हैं।
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय को वैसे भी टाइमलेस ब्यूटी कहा जाता है। लोग भले ही उन्हें कितना ट्रोल करें लेकिन फैशन के मामले में वो काफी आगे हैं। यह एक वजह है कि सिर्फ अपने देश में ही नहीं विदेश में भी उन्होंने खूब नाम कमाया है। ब्लैक विंग्ड आईलाइनर और रेड लिपस्टिक उनका सिग्नेचर स्टाइल है।
शोभिता धुलिपाला
शोभिता धुलिपाला को अक्सर एथनिक और इंडियन वियर में देखा जाता है। उनके देसी लुक्स में मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है। खासकर यंग जेनरेशन की लड़कियां उनकी स्टाइलिंग सेंस से इंस्पीरेशन ले सकती हैं।
पदमश्री और पदम विभूषण से सम्मानित, इकलौता बॉलीवुड सिंगर
इस हफ्ते OTT पर सीरीज और फिल्मों का आएगा तूफान
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding
फाइनली मिल गई ‘Ajay Devgn’ की रेड 2 को रिलीज डेट