Reacher Season 3: एक्शन सीरीज रीचर (Reacher Series 3) के दो सीजन दर्शकों का ध्यान आकर्षीत करने में सफल साबित हुए। बीते दिनों से लोग इसके अपकमिंग सीजन का इंताजर कर रहे थे। Reacher Season 3
सीरिया के राष्ट्रपति Bashar al-Assad देश छोड़कर भागे
इसमें एक्टर एलन रिचसन ने जैक रीचर का किरदार निभाया है। आखिरकार अब अमेज प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज की रिलीज डेट से जुड़ा अपडेट सामने आ गया है।
सीरीज का टीजर हुआ रिलीज
अमेजन प्राइम वीडियो पर रीचर के तीसरे सीजन का टीजर (Reacher Season 3 Teaser) जारी कर दिया गया है। इसमें रिचसन को पॉली उर्फ पॉल मैसरेला नाम के किसी व्यक्ति से मिलते हुए देखा गया। एक्शन से भरपूर टीजर वीडियो ने सीरीज को लेकर फैंस की एक्टाइटमेंट को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही, तीसरे सीजन की प्रीमियर डेट की पुष्टि भी अमेजन प्राइम की ओर से कर दी गई है। फैंस को बता दें कि वेब सीरीज में कुल 8 एपिसोड होंगे, जो सीरीज की कहानी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
Pushpa 2 The Rule Review in Hindi
नागा चैतन्य की दुल्हनिया बनीं शोभिता धुलिपाला, PIC
अगले साल प्रीमियर होगा सीरीज का तीसरा सीजन
एलन रिचसन (Alan Ritchson) की मोस्ट अवेटेड सीरीज का तीसरा सीजन अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा। मेकर्स ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक्शन सीरीज रीचर का नया सीजन 20 फरवरी को प्रीमियर होगा। अगर आपने इसके पहले दो सीजन नहीं देखे हैं तो तब तक उन्हें अमेजन प्राइम पर ही देख सकते हैं, जिससे सीरीज की कहानी को समझना आपके लिए और आसान हो जाएगा।
पदमश्री और पदम विभूषण से सम्मानित, इकलौता बॉलीवुड सिंगर
इस हफ्ते OTT पर सीरीज और फिल्मों का आएगा तूफान