चातुर्मास के चार महीने में मिलेंगे महावरदान
हरिशयनी एकादशी से भौतिक जीवन के कार्य बन्द हो जाते हैं. यह प्रतिबन्ध चार महीनों तक रहता है. इनको चातुर्मास कहा जाता है परंतु इन चार महीनों में भौतिक जीवन की तमाम इच्छाएं पूरी की जा सकती हैं. ये चार महीने हैं श्रावण, भाद्रपद आश्विन और कार्तिक. इन चार महीनों में चार देवी देवताओं की विशेष कृपा मिलती है जिसके कारण हम अपनी मनोकामनाओं को पूरा कर पाते हैं.
श्रावण के महीने में कामना पूर्ति के लिए क्या करें?
- विवाह के लिए श्रावण में शिवलिंग पर रोज बेलपत्र और जल अर्पित करें
- इस माह में पत्तेदार सब्जियां और साग का सेवन न करें
- श्रावण में एक रुद्राक्ष जरूर धारण करें
- वैवाहिक जीवन के लिए शिव और पार्वती की संयुक्त पूजा करें
- आयु रक्षा और स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए श्रावण में नित्य शिव पुराण का पाठ करें
- ग्रह बाधा से निपटने के लिए श्रावण में सपरिवार रुद्राभिषेक करवाएं
भाद्रपद के महीने में कामना पूर्ति के लिए क्या करें?
- संतान की प्राप्ति के लिए पूरे माह संतान गोपाल मन्त्र या संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ करें
- इस माह में दही का सेवन न करें
- पूरे माह सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाना भी कल्याणकारी होता है
- संतान की उन्नति के लिए श्रीमदभागवद का अध्ययन और पूजन करें
- इस माह में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव का आयोजन भी संतान के लिए सुखकारक होता है
- जीवन में प्रेम आकर्षण और सुख शांति के लिए पूरे माह गीता का अध्ययन करें
आश्विन महीने में वरदान पाने के लिए क्या करें?
- शक्ति की प्राप्ति के लिए नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ करें
- आश्विन में दाल का सेवन नहीं करना चाहिए
- विजय के लिए नवार्ण मन्त्र का जाप और हवन करते रहें- सौभाग्य और राज्य प्राप्ति के लिए सहस्त्रचण्डी यज्ञ से लाभ होगा
- रक्षा के लिए देवी कवच का पाठ करें और माँ काली की लाल पुष्पों से आराधना करें
- सौभाग्य और राज्य प्राप्ति के लिए सहस्त्रचण्डी यज्ञ से लाभ होगा
- मुकदमों और विवादों से छुटकारे के लिए पूरे माह देवी के बत्तीस नामों का पाठ करें
- इस माह में लाल चन्दन का तिलक लगाना लाभ देता है
- पूरे माह में देवी की लाल फूलों से आराधना विशेष शुभ होती है
कार्तिक के महीने में वरदान पाने के लिए क्या करें?
- धन की दरिद्रता दूर करने के लिए पूरे माह माँ लक्ष्मी की उपासना करें
- श्रीहरि के निद्रा के जगने का पर्व मनाएं
- श्री सूक्त का पूरे माह रात्रि को पाठ करें
- दीपावली की रात्रि को ध्यान जरूर करें और मुक्ति मोक्ष की प्रार्थना करें
- वैवाहिक जीवन की किसी भी समस्या को दूर करने के लिए तुलसी और शालिग्राम का विवाह करवाएं
- अपने भाग्य को जगाने की प्रार्थना करें
- इस माह में तुलसी का पूजन करने से समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है
- इस महीने में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए