Himachal Weather News : आठ दिसंबर को शिमला व प्रदेश के कुछ स्थानों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ। 2010 से अब तक के आंकडों के अनुसार आठ दिसंबर को यह पहला हिमपात है। मौसम विभाग के पास इससे पहले का डाटा उपलब्ध नहीं है। Himachal Weather News
हिमाचल की महिला में धड़का चंडीगढ़ के युवक का दिल
ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हिमपात सोमवार को जारी रहा। मनाली में दोपहर बाद मालरोड पर बर्फ के फाहे गिरे। लाहुल के कोकसर, सिस्सू, दारचा, जिस्पा, अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल सहित मनाली के राहनीनाला, मढ़ी, गुलाबा, फातरु, सोलंगनाला में बर्फ की हल्की परत बिछी है।
बुजुर्ग इसे 1972 के बाद आठ दिसंबर को पहला हिमपात बता रहे हैं। वर्ष 2012 में 12 दिसंबर को व वर्ष 2010 में 10 दिसंबर को पहला हिमपात हुआ था, जो बहुत कम था। प्रदेश में 65 दिन बाद आसमान से राहत बरसी लेकिन लंबे सूखे के बाद हिमपात व वर्षा नाकाफी है। हालांकि सेब व अन्य फलदार पौधों के लिए यह लाभदायक है।
इन जगहों पर हुआ हिमपात
13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे में एक फीट हिमपात हुआ है। शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रे में भी एक फीट बर्फ की मोटी चादर बिछी है। सांगला में 3.6, केलंग में 3.0 और शिमला व किन्नौर के निचार में 2.5 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। सोलन के कंडाघाट में 2.2, श्री नयनादेवी जी व कसौली में 2.0, जुब्बड़हट्टी में 1.9 और मंडी में 1.4 मिलीमीटर वर्षा हुई।
कोर्ट ने शर्तों के साथ कुशाग्र पाण्डेय की अग्रिम जमानत मंजूर की
कुल्लू की सभी चोटियों पर भी बर्फबारी
सोमवार को लाहुल सहित कुल्लू की सभी चोटियों में हिमपात हुआ। मंडी जिले में सराज की सभी चोटियों, माता शिकारी, तुगांसी गढ़, शैट्टाधार में रविवार रात व सोमवार को हिमपात हुआ। लंबाथाच-कल्हणी-सराची सड़क पर दो बसें फिसलन से नाली की तरफ झुक गईं।
लाहुल-स्पीति में 1500 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला
लाहुल स्पीति व कुल्लू पुलिस के जवानों ने बर्फ में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए रविवार रातभर आपरेशन चलाया। सोमवार सुबह चार बजे तक करीब 1500 पर्यटकों को जिस्पा, सिस्सू व धुंधी से रेस्क्यू कर सुरक्षित उनके होटलों में पहुंचा दिया है।
Controversial statement of Allahabad HC judge