KANPUR NEWS: कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के नजफगढ़ गांव के एक स्कूल के मैदान में 21 वर्षीय युवक नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। KANPUR NEWS
केंद्र सरकार के मुफ्त राशन बांटने पर सख्त टिप्पणी
महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने शव को लटके देखा तो सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। महाराजपुर क्षेत्र के नजफगढ़ गांव निवासी सुरेश ने बताया कि उसके तीन बेटे रिंकू, अनिल व अंकित व दो बेटियां पिंकी, प्रीति हैं। बड़े बेटे रिंकू व बड़ी बेटी पिंकी की शादी हो चुकी है। घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को गांव के बाहर जूनियर विद्यालय के मैदान में सुरेश के मंझले बेटा अनिल (21) नीम के पेड़ पर साड़ी से लटका हुआ मिला। पुलिस की जांच के बाद ही सच सामने आ पाएगा।
14 साल बाद शिमला में आठ दिसंबर को आसमान से बरसी ‘चांदी’
ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटकता देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।
हिमाचल की महिला में धड़का चंडीगढ़ के युवक का दिल
Controversial statement of Allahabad HC judge
राजमिस्त्री का करता था काम
परिजनों ने बताया कि अनिल राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के बाद मृतक की मां किरन व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं महाराजपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
कोर्ट ने शर्तों के साथ कुशाग्र पाण्डेय की अग्रिम जमानत मंजूर की