Homemade Keratin Hair Mask: बालों के लिए केराटिन (Keratin) के फायदों की बात करें तो यह बालों को रिपेयर करता है, बालों के टेक्सचर को सुधारकर बालों को मुलायम बनाता है और इससे बाल दिखने में पहले से कही ज्यादा चमकदार नजर आते हैं. Homemade Keratin Hair Mask
जाने, क्या सर्दियों में रोज नहाना है जरूरी या बिना नहाए भी…
ऐसे में घर पर ही केराटिन वाला हेयर मास्क (Keratin Hair Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क से बालों को मुलायम बनने में तो मदद मिलती ही है, साथ ही डैमेज हुए बेजान बालों में चमक आ जाती है और बाल पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगते हैं.
घर पर बना केराटिन हेयर मास्क
केराटिन हेयर मास्क बनाने के लिए आपको 2 चम्मच अलसी के बीज, एक कप नारियल पानी, एक चम्मच शहद, 2 चम्मच एलोवेरा जैल और एक बड़ा चम्मच नारियल के तेल की जरूरत होगी. सबसे पहले अलसी का जैल तैयार करें. इसके लिए अलसी के बीजों (Flaxseeds) को नारियल पानी में डालकर आंच पर कुछ देर पकाएं. जब पानी लसरदार दिखने लगे तो आंच बंद कर दें. इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा करके कपड़े में बांधकर छान लें. बस तैयार है अलसी का जैल.
जानें, क्यों खड़े होकर नहीं पीना चाहिए पानी
अब अलसी के जैल में बाकी सभी चीजों को मिलाकर मास्क तैयार करें. इस हेयर मास्क को गीले बालों पर अच्छे से लगाएं. 45 मिनट से एक घंटे के बीच हेयर मास्क लगाकर रखने के बाद बालों को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें. इस हेयर मास्क से बाल सोफ्ट (Soft Hair) और शाइनी नजर आने लगेंगे.
केले का हेयर मास्क दिखाता है असर
केराटिन हेयर मास्क बनाने के लिए केले और एलोवेरा जैल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एक केले (Banana) को लेकर उसे ब्लेंडर में डालें और उसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें. इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें और मास्क को अच्छे से मिक्स कर लें. यह मास्क बालों पर एक घंटा लगाकर रखा जा सकता है. इसके बाद बालों को धोकर साफ कर लें. बाल चमक जाते हैं.
वजन कंट्रोल करने के साथ कब्ज-एसिडिटी की समस्या से भी राहत दिलाता है
सर्दियों में डाइट में जरूर शामिल करें सिंघाड़ा, फायदे
चावल से भी बन सकता है हेयर मास्क
पके हुए चावल से भी केराटिन हेयर मास्क बनाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए तकरीबन 4 चम्मच पके हुए चावल लें और उन्हें कटोरी में डालकर अच्छे से मसल लें. इन मसले हुए चावल में एक चम्मच नारियल का दूध मिलाएं. अब इसमें एक अंडे का सफेद हिस्सा और एक चम्मच ऑलिव ऑयल (Olive Oil) डालकर मिक्स करें. इस तैयार हेयर मास्क को बालों पर एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. सिर धोने के लिए माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को सिर पर लगाया जा सकता है.
जाड़ें में जरूर खानी चाहिए साग, फायदे…
‘डीप ब्रीदिंग’ के फायदे, क्या है इसे करने का सही तरीका
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है आंवला, जानिए…
आखिर कब और कैसे हुई थी हलवे बनाने की शुरुआत?