BIG BREAKING NEWS : सपा विधायक अमिताभ बाजपेई (Kanpur Aryanagar SP MLA Amitabh Bajpai) ने गुरुवार को MPMLA लोअर कोर्ट में समर्पण किया।
IIT की एक स्टूडेंट ने Kanpur ACP पर लगाया रेप का आरोप
वर्ष 2021 में थाना बिठूर में गाली-गलौज मामले में कोर्ट ने समन जारी किया था। मामले में कोर्ट ने विधायक की जमानत याचिका मंजूर कर ली और कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए सात जनवरी की तारीख नियत की है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के तत्कालीन परियोजना निदेशक (पीडी) प्रशांत दुबे ने वर्ष 2021 में सपा विधायक Amitabh Bajpai के खिलाफ गाली-गलौज व जान की धमकी देने की रिपोर्ट बिठूर थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में एमपीएमएलए लोअर कोर्ट के न्यायाधीश आनंदेश सिंह की कोर्ट से समन जारी किया गया था।
इस पर गुरुवार को आर्यनगर विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कोर्ट में समर्पण किया। दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सपा विधायक कोर्ट में रहे। सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर कर ली। कोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर करते हुए सात जनवरी को अगली सुनवाई नियत की है। वर्ष 2021 में कानपुर अलीगढ़ हाईवे चौड़ीकरण के दौरान सपा विधायक की मंधना स्थित फैक्ट्री की जगह अधिग्रहीत की गई थी।
इसके बाद सपा विधायक ने NHAIअधिकारी को थप्पड़ मारने पर एक लाख इनाम की घोषणा की थी। इसके बाद एनएचएआई के तत्कालीन परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे ने बिठूर थाने में 17 अगस्त 2021 को आईपीसी की धारा 504, 506 में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं सपा विधायक ने बताया कि फैक्ट्री सहित अन्य प्रतिष्ठानों का बगैर नोटिस व मुआवजा कब्जा लिया गया था, जिसके विरोध में आंदोलन किया गया था।