Pushpa 2 Actor Allu Arjun Arrested: फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में साउथ सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार (Arrested) किया गया था. Pushpa 2 Actor Allu Arjun Arrested
Pushpa 2 Actor Allu Arjun के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस
पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और थिएटर प्रबंधन पर केस दर्ज किया था. अल्लू अर्जुन ने कोर्ट का रुख भी किया था. अब इसी मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई है. आखिर क्या है पूरा मामला?
दोषी होने पर हो सकती है कितनी सजा
भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के अनुसार दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति को कम से कम 5 वर्ष की सजा से लेकर आजीवन कारावास की सजा दी जा सकती है. अदालत द्वारा दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति पर जुर्माना (Fine) भी लगा सकती है. जिसमें जुर्माने की राशि अपराध की गंभीरता को देखते हुए तय की जा सकती है. वहीं BNS 118 (1) में दोषी पाये जाने पर 3 साल तक की कैद, व 20,000 रुपये के जुर्माने से दंडित किया जाता है.
अल्लू अर्जुन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने थिएटर में उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2′ के प्रीमियर के दौरान दम घुटने से एक महिला की मौत होने के संबंध में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध किया था. जिसके लिए उन्होंने बुधवार को तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अभिनेता की एक झलक पाने के लिए चार दिसंबर की रात को संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी, तभी ये हादसा हुआ. अर्जुन ने एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की है और याचिका के निपटारे तक गिरफ्तारी सहित आगे की सभी कार्यवाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया था.
दरअसल, ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. वहीं, कई लोग घायल भी हुए थे.
पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान 35 वर्षीय रेवती के रूप में हुई है. महिला के साथ उसके 13 वर्षीय बेटे को भी दम घुटने से परेशानी हुई और अस्पताल में उसका इलाज कराना पड़ा. इसी मामले मेंअल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इन वेब सीरीज ने 2024 में किया टॉप, लिस्ट…
क्या है पूरा मामला
पुलिस की ओर से दिए गए बयान के अनुसार अल्लू अर्जुन अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ 4 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे थिएटर पहुंचे. जब सैकड़ों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए परिसर में उमड़ पड़े, तो उनकी सुरक्षा टीम ने भीड़ को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. एक्टर और उनकी सुरक्षा टीम भीड़ के साथ थिएटर के निचले बालकनी एरिया में घुस गए. इसमें रेवती और उनके बेटे को घुटन महसूस हुई. पुलिस कर्मियों ने उन्हें लोगों से बाहर निकाला और उनके बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत पास के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में ले जाया गया. बाद में डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो गई और बेटे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई.
चंडीगढ में शो से पहले Punjabi singer Diljit Dosanjh को हिदायत
पीड़ित परिवार ने की थी शिकायत
अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने 11 दिसंबर को इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. अर्जुन ने प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी और याचिका के निपटारे तक गिरफ्तारी सहित आगे की सभी कार्यवाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. उन्हें उम्मीद थी कि उच्च न्यायालय आने वाले दिनों में इस मामले पर सुनवाई करेगा, मगर इससे पहले ही तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले, अभिनेता ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.
‘Sobhita Dhulipala’ने कॉकटेल पार्टी के लिए चुना यह ग्लैमरस लुक
IMDb Most Popular Indian Movies of 2024