Kanpur Big News : पुलिस कमिश्नर दफ्तर (Police Commissioner Office) कार्यालय के बाहर शुक्रवार दोपहर दंपती ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
दंपति का आरोप है कि उनकी बेटी महीने से गायब है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। बिल्हौर थानाक्षेत्र का मामला है। पुलिस ने दंपति को पकड़ने के बाद उन्हें अफसरों के सामने पेश किया। जहां उन्होंने पूरी बात अफसरों को बताई।
लोन कंपनी से 1 करोड़ का सोना चोरी
बिल्हौर थाने में गुमशुदगी दर्ज
मान निवादा उत्तरीपुरा बिल्हौर के रहने वाले राकेश दुबे ने बताया- उनकी बेटी 31 अगस्त 2024 को बिल्हौर के खेरेश्वर मंदिर के सरैया घाट पर दीपदान करने गई थी। इसके बाद उनकी बेटी लापता हो गई। उन्होंने बिल्हौर थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उनकी बेटी मंदिर से निकलने के बाद ई-रिक्शा से जाते हुए देखी गई। ई-रिक्शा का पीछा एक काली स्कॉर्पियो कर रही थी। आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उनकी बेटी को 3 महीने पहले किडनैप करने के बाद मर्डर कर दिया। बिल्हौर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ करने के बाद साठगांठ करके छोड़ दिया।
थाने से लेकर ACP और डीसीपी दफ्तर के बाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एप्लिकेशन की लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इससे आहत होकर दंपती ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आत्मदाह करके जान देने का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचा लिया और समझाने के बाद अफसरों के सामने पेश किया। पुलिस कमिश्नर को पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले में जांच बैठा दी है। थानेदार से युवती के गुमशुदगी को लेकर पूरी आख्या तलब की है। संबंधित एसीपी को मामले में की जांच का आदेश दिया है।