Advertisements
UTTAR PRADESH NEWS : यूपी में शनिवार शाम 9 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इनमें 5 सीएमओ समेत 9 स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं।
पत्नी बोली-पेसमेकर में इतने घूंसे मारे, पति की जान निकल गई…
डॉ सुनील तेवतिया सीएमओ मुजफ्फरनगर, डॉ सुरेंद्र कुमार CMO औरैया, डॉ अशोक कुमार सीएमओ श्रावस्ती, डॉ अरुण कुमार सीएमओ प्रयागराज और डॉ हरि दत्त नेमी को कानपुर का सीएमओ बनाया गया है।
कानपुर (KANPUR) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन का शनिवार को तबादला हो गया। उनकी जगह पर अब हरिदत्त नेमी नए CMO होंगे। हालांकि डॉ. आलोक रंजन का तबादला कहां हुआ इसकी जानकारी नहीं हो सकी हैं।
Loading...