UTTAR PRADESH NEWS : शराब के शौकीनों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। आबकारी विभाग (Excise Department) ने आगामी त्योहार और नए साल को ध्यान में रखते हुए एक बाद निर्णय लिया है। UTTAR PRADESH NEWS
KANPUR CRIME NEWS: 12वीं की छात्रा की रेप के बाद हत्या
विभाग ने Christmas और न्यू ईयर पर शराब की दुकानें देर तक खोलने का फैसला लिया है। आदेश के मुताबिक, इन मौकों पर एक घंटा देर से शराब की दुकानें बंद होंगी। बता दें, प्रदेश में शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुलती है।
आबकारी आयुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस और नए साल के अवसर पर 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। इस तरह 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। आम दिनों में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब की दुकान खुलती है। आबकारी आयुक्त डॉ आदर्श सिंह की ओर से इस संबंध में 12 दिसंबर को पत्र लिखा गया है। जिसको सभी जिलाधिकारी और लाइसेंस प्राधिकारी को पत्र भेजा गया है।