Kanpur Big News : जेल में बंद कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। पुलिस ने अवनीश का गैंगचार्ट तैयार करते हुए कानपुर का पहला इंटररेंज गैंग–01 पंजीकृत किया है। अब जल्द ही कोतवाली में Avnish Dixit के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। Avnish Dixit Case
BSA को चेतावनी, जिला पंचायत राज अधिकारी से स्पष्टीकरण
गैंग का लीडर Avnish Dixit को बनाया है, जबकि गैंग के 15 सदस्य बनाए गए है। हरेंद्र कुमार मसीह, राहुल वर्मा, विसेंट विक्रम उर्फ विक्की चार्ल्स, संदीप शुक्ला उर्फ बउवन शुक्ला, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, नौरिस एरियल, अर्पण एरियल, अली अब्बास, जितेश झा, जितेंद्र शुक्ला, विवेक पांडेय, मनोज यादव, मो.वसीम खान, अखलाक अहमद को सदस्य बनाया गया है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि पुलिस गैंग के अन्य संभावित सदस्यों की जांच कर रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर गैंग के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
28 जुलाई को दर्ज हुई थी रिपोर्ट
सिविल लाइंस स्थित नजूल की जमीन कब्जाने के मामले में पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, समेत करीब 12 आरोपियों के खिलाफ लेखपाल विपिन कुमार की ओर से 28 जुलाई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहीं जमीन के कब्जेदार रहे सैमुएल गुरुदेव ने भी अवनीश समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ डकैती की मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने तत्काल प्रभाव से अवनीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।