Yamuna Expressway Accident : यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और और घायल को इलाज के लिए भेजा।
Lawrence Bishnoi News : इंटरव्यू केस में DSP गुरशेर सिंह को नौकरी से हटाया जाएगा
बताया जा रहा है कि आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के 161वें किलोमीटर पर सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे ट्रक और कैंटर में भिड़ंत हो गई। जिससे कैंटर गाड़ी यमुना एक्सप्रेसवे के बीच रास्ते में खड़ी हो गई। तभी पीछे से आ रही कार रूकी और उसमें सवार उतरकर कैंटर गाड़ी के चालक और क्लीनर का हाल-चाल जानने लगे। तभी पीछे से आई कार ने 4 लोगों को रौंद दिया। इसमें 4 की मौके पर मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है।