Punjabi Singer AP Dhillon: चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर करण औजला और दिलजीत के शो के बाद अब एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के शो को लेकर तैयारी चल रही है। Punjabi Singer AP Dhillon
84 साल पहले इस मूवी ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस
चंडीगढ में शो से पहले Punjabi singer Diljit Dosanjh को हिदायत
ढिल्लो का शो 21 दिसंबर को रखा गया है। डीसी ने इसे फाइनल कर दिया गया। डीसी ने कहा कि एपी ढिल्लों का शो अब सेक्टर 34 के बजाए सेक्टर 25 में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में 16 फरवरी को अरिजीत सिंह का शो है। अगर ढिल्लो का शो सेक्टर 25 में सफलतापूर्वक हुआ तो अरिजीत का लाइव शो भी सेक्टर 25 में किया जाएगा।
कहानी ऐसी हर भाषा में रही ब्लॉकबस्टर, 6 साल में बने 6 रीमेक
सेक्टर 34 में नहीं दी गई अनुमति
मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों का लाइव कॉन्सर्ट चंडीगढ़ (Chandigarh) में 21 दिसंबर को होना है। जिसके लिए एपी ढिल्लों की टीम द्वारा चंडीगढ़ के सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड की बुकिंग करा ली गई थी। लेकिन करण औजला और दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट से शहर में बढ़ी परेशानी को देखते हुए प्रशासन को बुकिंग स्थल बदलने का निर्णय लेना पड़ा। प्रशासन की तरफ से इस बारे में एपी ढिल्लों की टीम और आयोजकों से बातचीत की गई। सेक्टर 25 ग्राउंड में कॉन्सर्ट शिफ्ट करने के लिए आयोजकों की भी सहमति बन गई।
थिएटर्स से लेकर OTT तक, रिलीज होंगे ये थ्रिलर
बता दें कि, 7 दिसंबर को करण औजला और फिर 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में आयोजित हुआ था। दोनों ही कॉन्सर्ट में भारी भीड़ उमड़ी। जिससे ट्रैफिक समेत अन्य अव्यवस्था पनपी। खासकर 34 के आसपास के लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी।
Pushpa 2 Actor Allu Arjun के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस
इन वेब सीरीज ने 2024 में किया टॉप, लिस्ट…