Cocktail 2 : साल 2012 में आई फिल्म कॉकटेल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आए थे। फैंस ने इस फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया था। दिनेश विजन की कॉकटेल दीपिका पादुकोण के करियर की गेम चेंजर भी साबित हुई थी। Cocktail 2
AP ढिल्लो के लाइव शो पर प्रशासन अलर्ट, बदल गया है कॉन्सर्ट का स्थान
नजर आएंगे ये सितारे
अब खबर है कि जल्द ही कॉकटेल 2 बनने वाली है। अबकी बार इस फिल्म में पूरी नई स्टारकास्ट नजर आएगी। खबर है कि इस फिल्म के लिए दिनेश विजन और लव रंजन साथ आ रहे हैं। फिलहाल शाहिद कपूर और कृति सेनन इसके लिए फाइनल हैं। वहीं अब तीसरी लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ रहा है।
84 साल पहले इस मूवी ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस
चंडीगढ में शो से पहले Punjabi singer Diljit Dosanjh को हिदायत
खबरों की मानें तो पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को इसके लिए अप्रोच किया गया है। काफी समय से ये बात सामने आ रही थी कि रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम करने वाले हैं, अब लग रहा है कि कॉकटेल ही वो फिल्म होने वाली है। हालांकि रश्मिका को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।
फिल्म की कहानी
फिल्म को लव रंजन ने लिखा है जबकि इसका निर्देशन होमी अदजानिया करेंगे। कॉकटेल 2 की स्क्रिप्ट बनकर तैयार है। फिल्म में ह्यूमर के साथ फ्रेंडशिप की बेहतरीन कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। स्टार कास्ट और रिलीज डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। इस पर जैसे ही और अपडेट आएगा हम आपको इसके बारे में जानकारी देते रहेंगे।
कहानी ऐसी हर भाषा में रही ब्लॉकबस्टर, 6 साल में बने 6 रीमेक
थिएटर्स से लेकर OTT तक, रिलीज होंगे ये थ्रिलर
इन वेब सीरीज ने 2024 में किया टॉप, लिस्ट…