Kanpur News: पालतू कुत्तों के लाइसेंस, निःशुल्क टीकाकरण के लिये गुरुवार को मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में कैंप का आयोजन होगा। Kanpur News
गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट डूबी, 13 की मौत
सुबह 11 बजे से सायं 05 बजे तक लगने वाले कैंप में कुत्तों का हेल्थ चेकअप भी होगा। कैंप में ऑन स्पॉट डॉग रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन (Dog Registration) ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन दोनों माध्यमो से कराया जा सकता है। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिये नगर निगम की साइट पर आवेदन कर सकते हैं और ऑफ लाइन के लिये नगर निगम कानपुर के मोतीझील मुख्यालय स्थित कैटिल कैचिंग विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।
कानपुर विश्वविद्यालय और VAI मिलकर दूर करेंगे एनीमिया
उर्सला अस्पताल ICU वॉर्ड में फायरिंग… बाल-बाल बचे लोग
पेनाल्टी और जुर्माना एवं कुत्तों को जब्त…
सीवीओ ने बताया कि पालतू कुत्तों का लाइसेंस शुल्क प्रति कुत्ता विदेशी नस्ल 500 और देशी नस्ल के लिये 200 रुपये रखा गया है। जिन्होंने पूर्व में अपने श्वान का लाइसेंस कराया था लेकिन अभी तक उसका नवीनीकरण नहीं कराया है वो भी अपने कुत्तों के लाइसेन्स को नवीनीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम कानपुर (KANPUR) में बिना लाइसेंस के पाले जा रहे पालतू कुत्तों के मालिकों के विरुद्ध प्रर्वतन की कार्यवाही की जायेगी। जिसमें पेनाल्टी और जुर्माना एवं कुत्तों को जब्त किये जाने का प्राविधान है।
UPPSC Exam : 22 दिसंबर को Kanpur के 58 केंद्रों पर परीक्षा, 25280 अभ्यर्थी