Chandigarh News: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh concert) पर प्रशासन ने ऑर्गेनाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। Chandigarh News
AP ढिल्लो के लाइव शो पर प्रशासन अलर्ट
चंडीगढ में शो से पहले Punjabi singer Diljit Dosanjh को हिदायत
प्रशासन ने हाईकोर्ट में इसको लेकर स्टेटस रिपोर्ट दायर की। जिसमें बताया गया कि उन्होंने ध्वनि प्रदूषण को लेकर ऑर्गेनाइजरों से जवाब मांगा है।
9 जनवरी को होगी सुनवाई
प्रशासन के मुताबिक 14 दिसंबर को सेक्टर-34 में हुए कॉन्सर्ट के दौरान आवाज का स्तर तय सीमा से अधिक पाया गया। आवाज 75 डेसिबल (DB) से ऊपर नहीं जानी चाहिए थी, लेकिन कॉन्सर्ट के दौरान आवाज 82 डेसिबल तक पहुंच गई थी। अब इस मामले की सुनवाई 9 जनवरी को होगी।
चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) की तरफ से सीनियर वकील अमित झांझी और दिलजीत के कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजरों की तरफ से सीनियर वकील अक्षय भान पेश हुए। अक्षय भान ने हाईकोर्ट को बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी। ऑर्गेनाइजरों ने इसका जवाब देने के लिए कुछ समय की मांग की।
प्रशासन ने कहा- 3 कमेटियां बनाई गई थी
प्रशासन की तरफ से हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट में बताया गया कि आवाज के स्तर की जांच के लिए DC ने 3 कमेटियों का गठन किया था। कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर कितनी आवाज थी, कमेटियों ने इसकी रीडिंग ली थी।
मंगलवार को कमेटियों ने DC को रिपोर्ट सौंपी थी। आयोजन के दौरान साउंड लेवल 82 डेसिबल तक पहुंच गया था, जो निर्धारित सीमा से अधिक था। जिसके चलते प्रशासन ने ऑर्गेनाइजरों को नोटिस जारी किया है।
कहानी ऐसी हर भाषा में रही ब्लॉकबस्टर, 6 साल में बने 6 रीमेक