Kanpur News: उर्सला अस्पताल के ICU में मंगलवार देर रात गोली चलने के मामले का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शादी समारोह में दूल्हे को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। Kanpur News
उर्सला अस्पताल ICU वॉर्ड में फायरिंग…
ACP मो. मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक
आरोपी दूल्हे को जेल भेज दिया
आरोपी दूल्हे को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अवैध तमंचे को लेकर और जानकारी जुटा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक शादी समारोह में शराब का सेवन किया गया था। उसी में हर्ष फायरिंग हुई। जिसकी गोली उर्सला के आईसीयू में लगी।
UPPSC Exam : 22 दिसंबर को Kanpur के 58 केंद्रों पर परीक्षा, 25280 अभ्यर्थी
इंस्पेक्टर के मुताबिक…
शकर मिल खलावा ड्रम बाजार थाना रायपुरवा निवासी रौनक (वर्मतान पता टी-6 सेकेण्ड फ्लोर यू एचएम अस्पताल इमरजेन्सी आवासीय परिसर) की शादी उर्सला के स्टॉफ क्वाटर्स के पास खाली जगह पर आयोजित की गई थी। इसी दौरान वहां पर शराब का सेवन हुआ। इंस्पेक्टर के मुताबिक शराब के नशे में वहां पर हर्ष फायरिंग की गई। जिसकी एक गोली उर्सला के आईसीयू गेट को भेदते हुए नर्सिंग स्टेशन के पास टकराकर गिर गई। इस दौरान अस्पताल में अफऱा तफरी मच गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी और गोली के सैम्पल को जांच के लिए उठा लिया था।
कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर TV जर्नलिस्ट से भिड़े, ऑस्ट्रेलियन मीडिया बोला
Rahul Gandhi पर धक्कामुक्की करने का आरोप, BJP के दो सांसद जख्मी
ऐसे पकड़ा गया दूल्हा
एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस को यह जानकारी हो गई थी कि शादी समारोह में ही हर्ष फायरिंग हुई थी। जिसकी गोली उर्सला अस्पताल के आईसीयू के गेट पर लगी थी। पुलिस ने इस मामले में स्टॉफ क्वाटर के लोगों से पूछताछ की थी। उसी दौरान जानकारी मिली थी कि दूल्हे ने अपने साथियों के साथ मिलकर हर्ष फायरिंग की थी। हालांकि वो भूमिगत चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसके कुछ करीबियों को उठाकर सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद रौनक को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। रौनक के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है।
यूपी का पहला अस्पताल…जहां रेटीना सर्जरी शुरू
गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट डूबी, 13 की मौत
कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो लगेगा जुर्माना, यहां लगेगा कैम्प…