BIG BREAKING NEWS : जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे (Ajmer Highway) पर दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) के सामने केमिकल से भरे टैंकर में धमाका हो गया।
दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी, हरियाणा और यूपी को दिए सख्ती के आदेश
हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं। टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। इससे टैंकर में ब्लास्ट हो गया और जलता हुआ केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया।
जहां-जहां केमिकल गिरा वहां आग लग गई। 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह केमिकल फैलने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma), उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर हादसे के कारणों की जानकारी ली।
UPPSC Exam : 22 दिसंबर को Kanpur के 58 केंद्रों पर परीक्षा, 25280 अभ्यर्थी
टैंकर यू-टर्न ले रहा था तभी टक्कर हुई
जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया।
70 फीसदी तक भी झुलसे हैं लोग
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एसएमएस हॉस्पिटल में घायलों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घायलों का हाल जानने के लिए सुबह एसएमएस पहुंचे थे। हादसे में कई घायल 70 फीसदी तक झुलस गए हैं।
हादसे के तीन घंटे बाद तक नेशनल हाईवे बंद
एक्सीडेंट और आग के कारण भांकरोटा एरिया के करीब दो किलोमीट तक के सभी एरिया में ट्रैफिक बंद है। जली गाड़ियों की पहचान और उन्हें हाईवे से हटाने की भी कोशिश की जा रही है।