Vanvaas Review: गदर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा वनवास (Vanvaas) मूवी लेकर आ गए हैं, जिसे आज से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया। Vanvaas Review
जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले
दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने सालभर बाद वनवास के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। तो आइए जानते हैं कि वनवास का रिव्यू (Vanvaas Review) कैसा है
कहानी
फिल्म वनवास एक मानसिक तौर परेशान बुजुर्ग पिता दीपक त्यागी (नाना पाटेकर) की कहानी है। वह अपने परिवार से बेहद प्यार करता है, लेकिन उसके कलयुगी बहू और बेटे उससे छुटकारा पाना चाहते हैं और उसे बनारस में छोड़कर चले जाते हैं। परिवार को खोजते हुए दीपक बनारस के गंगा घाटों पर भटकता है, जहां उसकी मुलाकत चुलबुले अंदाज वाले मस्तमौला लड़के वीरू (उत्कर्ष शर्मा) से होती है।
Deepika Padukone और Saif जगह ली इस जोड़ी ने…
वीरू और दीपक की दोस्ती कैसी होती है। वीरू दीपक की भावुक कहानी सुनकर उसे उसके घर-फैमिली के पास वापस ले जाने की हर संभव कोशिश करता है। जिसमें उनकी मदद के लिए महिला रिपोर्टर मीना (सिमरत कौर) भी अपना योगदान देती हैं।
अब क्या वीरू दीपक त्यागी को उसके परिवार से मिलाने में कामयाब होता है या नहीं तो उसके लिए आपको फिल्म वनवास को देखना पड़ेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये एक शानदार मूवी है और आज के समाज को आइना दिखाती है कि कैसे लोग अपने आराम के लिए बुजुर्ग माता-पिता को घर से बेघर करत देते हैं।
AP ढिल्लो के लाइव शो पर प्रशासन अलर्ट, बदल गया है कॉन्सर्ट का स्थान
अनिल शर्मा ने फिर छोड़ी छाप
गदर एक प्रेम कथा, अपने और गदर 2 जैसी कई बेहतरीन फिल्मों को बनाए जाने के लिए निर्देशक अनिल शर्मा को जाना जाता है। जहां आज के समय में बॉलीवुड में एक्शन मूवी का बोलबाला है, वहां अनिल ने एक फैमिली ड्रामा और खास मैसेज देने वाली वनवास को पेश करने का जिगरा दिखाया है। लेखक सुनील सिरवैया ने कंटेंट की नब्ज को समझते हुए एक इमोशनल स्टोरी से फैंस की आंखें नम होने पर भी मजबूर किया है।
नाना पाटेकर ने वनवास के जरिए जोरदार कमबैक किया है। उत्कर्ष शर्मा ने एक बार ये साबित किया है कि एक्टिंग का हुनर उनमें कूट-कूट के भरा हुआ है। इसके अलावा सिमरत कौर ने भी अपने रोल से पूरा न्याय करने की कोशिश की है। जबकि राजपाल यादव, परितोष त्रिपाठी, अश्विनी कलसेकर और केतन सिंह ने साइड रोल में कमाल का काम किया है।
84 साल पहले इस मूवी ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस
चंडीगढ में शो से पहले Punjabi singer Diljit Dosanjh को हिदायत
कहानी ऐसी हर भाषा में रही ब्लॉकबस्टर, 6 साल में बने 6 रीमेक
थिएटर्स से लेकर OTT तक, रिलीज होंगे ये थ्रिलर
इन वेब सीरीज ने 2024 में किया टॉप, लिस्ट…