Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक 22 वर्षीय युवकी की मौत हो गई। Mohali Building Collapse
MOHALI में 3 मंजिला इमारत गिरी
बिल्डिंग गिरने के बाद युवती को गंभीर हालत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) द्वारा मलबे से बचाया गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लड़की की मौत चोट लगने के कारण हुई है। मृतका की पहचान दृष्टि वर्मा (20) पुत्री स्वर्गीय भगत वर्मा निवासी ठियोग, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह मलबे से एक युवक का शव भी बाहर निकाला गया है। युवक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह उस बिल्डिंग में जिम करने गया था।
पुलिस ने अस्पताल के अंदर बने परिसर में कब्जेदारों को दी चेतावनी
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख जताया और कहा कि पूरा प्रशासन और बचाव दल मौके पर तैनात हैं। सीएम मान ने कहा कि इस निर्माणाधीन इमारत के गिरने के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं।
घटना के समय जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में पहली और दूसरी फ्लोर पर पीजी था और तीसरी फ्लोर पर जिम चलाया जा रहा था। बिल्डिंग रेसिडेंशियल बताई जा रही है। रेसिडेंशियल में अवैध रूप से जिम और पीजी का काम चल रहा था। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के बेसमेंट में खुदाई चल रही थी जिस कारण यह हादसा हुआ।
FIR दर्ज
डीएसपी हरसिमरन सिंह ने कहा कि बिल्डिंग गिरने से मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कार्रवाई जारी है। हमने इमारत के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
हादसे के समय जिम के अंदर कई लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त जिम खुला हुआ था। इसमें कई लोग एक्सरसाइज कर रहे थे।
उर्सला अस्पताल ICU वॉर्ड में फायरिंग… बाल-बाल बचे लोग, पुलिस ने दी दबिश