KANPUR NEWS: सांसद रमेश अवस्थी (MP Ramesh Awasthi) ने TSH (द स्पोर्ट्स हब) को लेकर सवाल उठाए। कहा, किस आधार पर पार्क एक संस्था को दिया गया है, जिसका इतना अधिक किराया वसूला जा रहा है।
वहां रेस्टोरेंट के साथ बार तक बना हुआ है। टीएसएच को लेकर सांसद Ramesh Awasthi और DM राकेश कुमार सिंह के बीच काफी देर तक सही-गलत को लेकर बहस चलती रही। सांसद ने कहा कि डीएम साहब आप सेवा नहीं लेते हैं, लेकिन कई अधिकारी वहां नियमित जाते हैं। जाना मना नहीं है लेकिन काम मानक के अनुसार ही होगा। डीएम ने बोर्ड बैठक में फैसले के बाद पार्क देने की जानकारी दी तो सांसद ने कहा, हम सभी जनप्रतिनिधि भी देखें, आखिर किस आधार पर पार्क दिया गया है। खिलाड़ियों की कर्मभूमि पर बार भी चल रहा है। डीएम ने कहा कि टीएचएस का मामला उनके कार्यकाल के पहले का है। यह जवाब सुन सांसद ने कहा कि दिखवाइये किस आधार पर यह दिया गया है। टीएसएच को लेकर सांसद रमेश अवस्थी और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के बीच मानकों को लेकर लंबी बहस चली।
सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मिश्रिख सांसद अशोक रावत की अध्यक्षता में दिशा बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र से जुड़े मुद्दे सड़क, पार्क, पानी, अतिक्रमण, गंगा में गिर रही गंदगी, स्वच्छता आदि पर सवाल-जवाब होते रहे। सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक सुरेंद्र मैथानी, राहुल बच्चा, MLC सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, DM राकेश कुमार सिंह, KDA वीसी मदन सिंह गर्ब्याल, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, CDO दीक्षा जैन आदि मौजूद रहे।
SDM साहिबा, खुलेआम वसूली कर रहे लेखपाल, कार्रवाई करेंगी
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि आउटर रिंग प्रक्रिया चल रही है। जिसमें लेखपाल खुलेआम वसूली कर रहे हैं। कई वीडियो भी आ रहे हैं। SDM सदर इस मामले में कोई कार्रवाई करेंगी। क्योंकि लेखपालों की वसूली से न सिर्फ सरकार और जनप्रतिनिधियों की छवि खराब हो रही है बल्कि अधिकारियों पर भी संरक्षण का आरोप लग रहा है। एसडीएम सदर ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
सभी संविदाकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त हैंः सांसद
गंगा में गिर रही गंदगी को लेकर सांसद रमेश अवस्थी, एमएलसी अरुण पाठक ने सख्त रवैया अपनाया। सांसद ने कहा कि यहां लगे सभी संविदाकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उनकी लापरवाही से ही गंगा में गंदगी गिर रही है। जहां-जहां ये संविदाकर्मी तैनात हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता है। हालांकि डीएम ने जहां डिस्चार्ज होता है, वहां कैमरा लगाने या 24 घंटे की रिकार्डिंग करने का प्रस्ताव रखा। सांसद व एमएलसी ने कहा कि इन कैमरों को देखने की सुविधा अधिकारियों के साथ सभी जनप्रितिनिधियों को भी दी जाए। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी से जब अरुण पाठक ने पूछा कि रेड जोन की कितनी फैक्ट्रियां संचालित हैं तो 450 बताईं। पूछा, ऑरेंज जोन में लाने के लिए क्या प्रयास किए तो अधिकारी गोलमोल जवाब देने लगे। इससे अरुण पाठक भड़क गए।
बेघर हुए लोगों की छत का इंतजाम कर दें अध्यक्ष जीः नसीम
सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी ने अतिक्रमण हटाने से बेघर हुए लोगों के दर्द को रखा। कहा, बेघर हुए परिवारों में छोटे-छोटे बच्चे हैं। ठंड अधिक पड़ रही है। अध्यक्ष जी, ऐसे परिवारों का थोड़ा ख्याल रख लीजिए। अतिक्रमण अभियान के खिलाफ नहीं हूं लेकिन बेघर परिवारों के लिए छत मुहैया कराई जाए। विधायक से प्रस्ताव पर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि बहू मुझे नहीं कहना चाहिए लेकिन जो एसी लगाए थे, वे गरीब कैसे हैं। विधायक नसीम ने सर्वे कराने के बाद गरीबों को सरकारी योजना के अनुसार मकान दिला दें।
तो नहर में पानी नहीं छोड़ने दूंगाः मैथानी
सीटीआई नहर की सफाई में बरती जा रही लापरवाही को लेकर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सिंचाई विभाग को आड़े हाथों लिया। कहा, पुलों के नीचे सफाई न होने से नहर के कटने की संभावना बढ़ती जा रही है। नहर की सफाई स्थानीय पार्षदों को जोड़कर बनाई निगरानी समिति की देखरेख में कराई जाए। जिससे नहर पूरी तरह साफ हो और महिला व बच्चे की गिरने से हुई मौत का हादसा दोबारा न हो। अन्यथा, नहर में प्रेशर से पानी छोड़ने नहीं दूंगा।
अमृत योजना की बुकलेट में कर दी फर्जी फीडिंग
बुकलेट में अमृत योजना के तहत महाबलीपुरम पार्क, आवास विकास तीन के निर्माण के लिए 4.99 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। जिसमें से 3.99 लाख रुपये खर्च हुए। लेकिन, कार्य की प्रगति पूरी 100 फीसदी दिखा दी। यह फर्जी रिपोर्ट देख एमएलसी अरुण पाठक भड़क गए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि विभाग ने कम लागत में काम पूरा कर दिया। ये तो बड़ी बात है। पूरी तरह फर्जी रिपोर्ट लगा दी। इसकी जांच कराएं और मुझे भी रिपोर्ट भेजे।
पानी की टंकी बनी नहीं कार्य सब पूरा
बैठक में जब जलजीवन मिशन की समीक्षा शुरू हुई तो जनप्रतिनिधि अपने -अपने क्षेत्र की समस्या बताने लगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के प्रतिनिधि ने कहा कि सरसौल के सलेमपुर में तीन साल से पानी की टंकी बन रही लेकिन पूर्ण नहीं हो सकी। कई गांवों में टंकी बन गई लेकिन पानी तक नहीं पहुंचा, कागजों में सब बेहतर है। चौबेपुर ब्लाक प्रमुख ने कहा गांव में पानी की आपूर्ति चालू है लेकिन नल से एक गिलास पानी भरने में 20 मिनट समय लग जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि घाटमपुर में सड़कें खुदी पड़ी है आज तक बनाई नहीं गई। अध्यक्ष ने जांच कर सीडीओ से रिपोर्ट मांगी है।