Kanpur Big News : शिवाला और नवीन मर्केट की जमीन नजूल (nazul land) की है, जिसकी अपर जिलाधिकारी की रिपोर्ट समस्त संबंधित व्यापरियों को देने के निर्देश दिए गए। नजूल निति आने के बाद ही उक्त भूमि में कोई भी कार्यवाही की जा सकेगी ।
KANPUR CRIME NEWS: सिगरेट के लिए दुकानदार की हत्या
सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक में नवीन मार्केट और शिवाला में दुकानों की रजिस्ट्री का मामला उठा। इसपर डीएम ने बताया कि एडीएम सिटी की जांच में उक्त दोनों बाजार की जमीन नजूल की निकली है। नगर निगम को बेचने या रजिस्ट्री का कोई अधिकार नहीं है।
नवीन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिऐशन के सीनियर वाईस प्रेसीडेण्ट विनय अरोड़ा एवं जनरल सेक्रेटरी सरताज अहमद द्वारा नवीन मार्केट के व्यापारियों ने दुकानों की रजिस्ट्री के लिए नगर निगम द्वारा वर्ष 2004-05 में 2,51,09,520 करोड़ रुपये जमा कराने के बाद भी अभी तक दुकानों की रजिस्ट्री न करने के सम्बन्ध में अवगत कराया था।
उद्योग बंधु की बैठक में बिना पूर्व सूचना के अब्सेंट रहने पर डीएम राकेश सिंह ने मंडी सचिव नौबस्ता को चेतावनी जारी की। इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिले में होने वाली सड़क सुरक्षा समिति, व्यापर बंधु, उद्योग बन्धु, जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठकों में संबंधित महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी बिना पूर्व सूचना के गायब न रहने के कड़े निर्देश दिए।
एडीएम सिटी निस्तारित करेंगे समस्या
डीएम ने व्यापार बन्धु की समस्याओं के निस्तारण के लिए एडीएम सिटी की अध्यक्षता में नगर निगम, केस्को, जीएसटी, जलकल विभाग, जल निगम आदि विभागों के साथ प्रथक से बैठक कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बाजारों, तथा मुख मार्गो पर जर्जर पोल विद्युत पोलो को ठीक कराकर उनमें प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए । Dcp ट्रैफिक, उपायुक्त जीएसटी, एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार , केस्को , नगर निगम समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे फीटा से उमंग अग्रवाल, व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।