INTERNATIONAL NEWS : फेक न्यूज से अब न तो अफवाहें फैलेंगी और न ही किसी जरूरतमंद को गलत जानकारी मिलेगी। क्योंकि एआई आधारित बॉट फेक न्यूज की असलियत को बता देगा। INTERNATIONAL NEWS
HMPV वायरस सामान्य वायरस इंफैक्शन है, डरे नहीं, खानपान रखें दुरूस्त
HMPV Virus: चीनी वायरस का भारत में मिला पहला केस, तेजी से फैल रहे, 8 महीने का बच्चा संक्रमित
यह बॉट शहर के आशुतोष भूषण ने विकसित किया है। यह बॉट पायथन से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रोग्राम के आधार पर काम करता है। अभिषेक के इस बॉट के प्रोटोटाइप को इंटरनेशनल कांफ्रेंस में काफी सराहा गया। जल्द यह इस प्रोटोटाइप को उत्पाद के रूप में विकसित किया जाएगा। आशुतोष भूषण आईआईटी कानपुर के उप निदेशक प्रो. बृजभूषण के बेटे हैं।
आईआईटी में रहने वाले आशुतोष भूषण आस्ट्रेलिया के मोनास विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। बीटेक (डाटा साइंस) द्वितीय वर्ष के छात्र आशुतोष ने बताया कि अक्सर फेक न्यूज की वजह से न सिर्फ जरूरतमंद ठगे जाते हैं बल्कि गलत जानकारी से फैली अफवाहों से अनेक तरह का नुकसान होता है। इस समस्या के समाधान के लिए यह बॉट विकसित किया गया है। यह बॉट किसी भी फेक न्यूज की असलियत को पता कर सकता है। एआई आधारित यह बॉट दुनिया के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और चैनल की मदद से फेक न्यूज की असलियत को बयां कर देता है। साथ ही, यह बॉट फेक न्यूज के बदले असली न्यूज को भी प्रदर्शित करता है।
डॉक्टरों ने कहा; 12 वर्ष के करियर में ऐसी हत्या नहीं देखी
आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर चला बुलडोजर,सभी बैंक खाते भी सीज
5 मिनट में पता चलेगी फेक न्यूज की असलियत (Fake News)
आशुतोष ने बताया कि यह बॉट एक वेबसाइट की तरह है। जिसमें न्यूज सही है या गलत, यह पता लगाने के लिए आपको टेक्स्ट मैसेज करना होगा। मैसेज लिखते ही बॉट पायथन आधारित आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से दुनियाभर की प्रतिष्ठित वेबसाइट, न्यूज चैनल और न्यूजपेपर का अवलोकन कर सही जानकारी देगा।
जल्द मोबाइल एप पर मिलेगी जानकारी (Information will soon be available on mobile app)
आशुतोष ने बताया कि फेक न्यूज की जानकारी अभी वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी। रिसर्च अभी चल रही है। जल्द इसका मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है। जिससे तुरंत फेक न्यूज की सच्चाई का पता चल सकेगा। मोबाइल एप होने से इसका उपयोग आसान होगा।