IAS officers Transfer: यूपी सरकार ने 11 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। इनमें 3 मंडल के कमिश्नर भी शामिल हैं। कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता को स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव बनाया गया है।
उद्योग विभाग के निदेशक के. विजयेंद्र पांडियन को कानपुर मंडल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गृह सचिव विवेक कुमार को आजमगढ़ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।
46 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, संजय प्रसाद की गृह विभाग में वापसी
आलोक कुमार सेकेंड को खेल एवं युवा कल्याण विभाग और लीना जौहरी को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव के प्रभार से हटाया गया है।
आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर मनीष चौहान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी को वित्त विभाग के सचिव का जिम्मा सौंपा गया है।
डॉक्टर रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के प्रभार से हटाया गया है। अजीत कुमार को चित्रकूट मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।
नरेंद्र प्रसाद पांडेय को नियोजन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। IAS officers Transfer