Advertisements
KANPUR NEWS : एसडीएम सदर ने चारागाह पर हो रहे अतिक्रमण पर बडी कार्रवाई करते हुए करीब पचास लाख की जमीन कब्जा मुक्त करायी है। पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनकि अफसरों ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाकर कब्जे ढहाया।
लखनऊ में महिला पॉजिटिव मिली, अस्पताल में भर्ती; अलर्ट जारी
एसडीएम सदर (SDM SADAR) ऋतुप्रिया ने बताया कि ग्राम परसौली के चारागाह जमीन पर अतिक्रमण की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
सदर तहसील के गांव परसौली के गाटा संख्या 380 व 152 सुरक्षित भूमि है। यह चारागाह के आरक्षित है। इसपर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जे करने की कोशिश करते हुए अतिक्रमण कर रहे थ। इसकी जानकारी प्रशासन को मिली जिसके बाद स्थानीय पुलिस बल, राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम सदर और एसडीएम नर्वल ने आठ विस्वां भूमि को खाली करवाया।
Loading...