KANPUR NEWS : कानपुर (KANPUR) पुलिस ने सीसामऊ की सपा विधायक नसीम सोलंकी (Naseem Solanki) को धमकी देने वाले कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा (BJP leader Dheeraj Chadha) गिरफ्तार हो गया है। गुरुवार रात से फरार था। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने रात में करीब 8 से 10 जगह छापेमारी की। इसके बाद आरोपी धीरज चड्ढा को विनायकपुर में एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस विभाग की लापरवाही से गिरी आईजीआरएस रैंक, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
आरोपी की तलाश में छापेमारी
धीरज चड्ढा ने सीसामऊ की सपा विधायक नसीम सोलंकी को क्षेत्र में अलाव नहीं जलवाने का आरोप लगाते हुए कॉल पर अभद्रता करने के साथ ही धमकी दी थी। जिसके दो VIRAL ऑडियो सामने आए थे। ऑडियो वायरल होने के बाद सपा नेता स्वरूप नगर थाने में धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
देर रात तक थाने में किया हंगामा और नारेबाजी
समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अनुज दुबे महाराज, राष्ट्रीय सचिव यूथ चंकी गुप्ता, एडवोकेट अनुराग सिंह यादव समेत अन्य कार्यकर्ता गुरुवार रात में स्वरूप नगर थाने में धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि सपा की महिला विधायक नसीम सोलंकी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा बार-बार फोन पर अभद्रता और धमकी दे रहा है।
इसके बाद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। सपा नेता देर रात थाने में धरने पर बैठने के साथ ही नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद स्वरूप नगर थाने की पुलिस ने सपा नेताओं की तहरीर पर आरोपी धीरज चड्ढा के खिलाफ धमकाने, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।