Game Changer Review: 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक और एस शंकर के डायरेक्शन में बनी राजनीतिक थ्रिलर फिल्म ‘गेम चेंजर’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. Game Changer Review
Ajay Devgn की फिल्म का ट्रेलर आउट, जाने कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में रांम चरण (Ram Charan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एसजे सूर्या लीड रोल में नजर आ रहे हैं. राम चरण और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. ये दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है.
एस शंकर द्वारा निर्देशित 450 करोड़ की गेम चेंजर रिलीज हो गई है. ये एक तेलुगू फिल्म है जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है. जबकि इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले एस शंकर की आखिरी फिल्म इंडियन 2 थी. हालांकि ईंमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच लड़ाई पर बनी गेम चेंजर कैसी है. जानें यहां…
फ़िल्म की शुरुआत होती है…
फ़िल्म की शुरुआत करप्शन के मुद्दे से होती है पहले राम चरण की एंट्री के लिए एक लंबा एक्शन सीन रखा दया है और फिर आता है गाना. पहले सीन से ही शंकर के निर्देशन का इशारा मिला जाता है. एस जे सूर्या पहले सीन से ही कमाल है उनका सीएम के बेटे का किरदार है. फ़िल्म को देखकर कुछ कुछ फ़ील शिवाजी वाली आ रही है. गेम चेंजर अभी तक एक सामान्य फ़िल्म है. राम चरण ने ठीक ठाक काम किया है.
2025 की पहली हॉरर थ्रिलर फिल्म का टीजर
जनवरी में रिलीज होगी ढेरों फिल्में, मूवीज लिस्ट…
सारे कलाकारों पर भारी…
एस जे सूर्या हर सीन में सारे कलाकारों पर भारी पड़ते हैं. फ़िल्म की कहानी में कुछ भी बहुत नया नहीं है. लेकिन शंकर ने इस बार अपनी कई पिछली फ़िल्मों का कॉकटेल पेश किया है. इसमें नायक की भी ख़ूब झलक मिलेगी लेकिन नए तरीक़े से फिल्म का फ्लैशबैक का आधा घंटा फिल्म का सबसे पावरफुल पार्ट है.