UTTAR PRADESH NEWS : Kanpur ADM भू-अध्याप्ति के पद की जिम्मेदारी संभाल रहीं रिंकी जायसवाल को शासन ने सस्पेंड कर दिया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uttar pradesh subordinate services selection commission) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 1953 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2018 में विज्ञापन निकालते हुए परीक्षा कराई थी। गड़बड़ी पाए जाने पर जांच एसआईटी को दी गई थी। एसआईटी ने रिपोर्ट में
आयोग की तत्कालीन उप सचिव रिंकी जायसवाल पर लापरवाही की बात कही है। साथ ही उस समय तैनात दो अन्य पीसीएस अफसरों पर अनदेखी, कर्मियों के मिलीभगत की बात कही है। नियुक्ति विभाग ने रिपोर्ट की आधार पर रिंकी को निलंबित कर दिया है।
5 साल बाद हुई कार्रवाई
रिंकी जायसवाल 2011 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं। 2023 में शासन ने इन्हें ADM लैंड के पद पर कानपुर में तैनाती दी थी। इससे पहले वर्ष 2018 में लखनऊ में उपसचिव अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के पद पर तैनात की गईं थी। यहां पर भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारियों को संभाल रहीं थीं। तभी परीक्षा एजेंसी की तरफ नाराजगी जाहिर करते शासन में शिकायत की गई। जिसकी जांच चल रही थी। इसके बाद वर्ष 2020 में लखनऊ से तबादला कर उपनिदेशक मंडी परिषद सहारनपुर में तैनात कर दिया था।
यहां पर करीब तीन वर्ष तैनात रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया। इसके बाद इन्हें कानपुर जिले में तैनात किया गया था। पांच साल बाद मामले की जांच पूरी हुई तो शासन ने दोषी मानते हुए कार्रवाई कर दी।