BOLLYWOOD NEWS: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल एक साथ कई स्टारकिड्स डेब्यू करने वाले हैं. हालांकि ये स्टारकिड्स दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा. BOLLYWOOD NEWS
रिलीज हुआ एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘Game Changer’
राशा थडानी (Rasha Thadani)
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का नाम भी शामिल है. स्टार किड अभिषेक कपूर की आने वाली फिल्म आज़ाद से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, जो 17 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है. दर्शक इस महीने उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)
महीप कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इस साल डेब्यू करने वाली हैं.वह अर्जून कपूर, जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर की कजिन हैं. वहीं वह अनिल कपूर और बोनी कपूर की भतीजी हैं. शनाया कपूर पिछले कई सालों से बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. शनाया ने विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से डेब्यू किया. यह रोमांस और भूत-प्रेत पर आधारित फिल्म है. इस साल फिल्म के सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है.
Ajay Devgn की फिल्म का ट्रेलर आउट, जाने कब रिलीज होगी फिल्म
अहान पांडे (Ahaan Pandey)
अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे को एक ‘लव स्टोरी ‘ में नजर आएंगे. इसे मशहूर फिल्म निर्माता मोहित सूरी द्वारा निर्देशित किया जाएगा. वैसे, अहान की सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी बहन और इंटरनेट पर्सनालिटी अलाना पांडे की शादी के जश्न का उनका वी़डियो वायरल हुआ था. इस वीडियो से अहान को काफी पॉपुलारिटी मिली थी. इंटरनेट पर छाए ऐसे ही एक वीडियो में अहान और अनन्या बॉलीवुड के मशहूर पार्टी एंथम सात समुंदर पार पर डांस करते नजर आए.
इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)
नवाब परिवार के साहबजादे इब्राहिम अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना सफ़र तब शुरू किया ,जब उन्होंने 2023 में आई आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. लेकिन अब वह अपने पिता सैफ अली खान और बहन सारा अली खान के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टर बनने के लिए तैयार हैं. वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म सरज़मीन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगे. फिल्म में वह अभिनेत्री काजोल के साथ नजर आएंगे.
आर्यन खान (Aryan Khan)
वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बाद उनके बड़े बेटे आर्यन खान भी अब डेब्यू के लिए तैयार हैं. एक अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक फिल्म निर्माता के रूप में. अपने सुपरस्टार पिता के साथ द इनक्रेडिबल्स (2004) और द लायन किंग (2019) जैसी फिल्मों में वॉयस एक्टर के तौर पर काम करने के बाद,आर्यन अब अपनी नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ की रिलीज़ के लिए तैयार हैं. इसका नाम स्टारडम है, जिसे उन्होंने एक लेखक और निर्देशक के तौर पर निर्देशित किया है.
आमान देवगन(aman devgan)
आज़ाद से एक नहीं बल्कि दो स्टार किड्स डेब्यू करेंगे. अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म में राशा अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. ट्रेलर के अनुसार, अमान के कई सीन अजय के साथ हैं. जो फिल्म में सहायक किरदार निभा रहे हैं.
2025 की पहली हॉरर थ्रिलर फिल्म का टीजर
जनवरी में रिलीज होगी ढेरों फिल्में, मूवीज लिस्ट…
सिमर भाटिया (simar bhatia)
वहीं अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया भी फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. वह श्रीराम राघवन की आगामी फिल्म इक्कीस से डेब्यू कर रही हैं. वह अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, जिन्होंने ज़ोया अख्तर की 2023 की फिल्म द आर्चीज़ से डेब्यू किया था. यह फिल्म दिवंगत परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता और सेना अधिकारी अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है.