Advertisements
भ्रष्टाचार पर #CMYOGI के सख्त तेवर
उत्तर प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर #CMYOGI के सख्त तेवर देखने को मिले हैं। सीएम योगी ने मुख्य सचिव अनूप चंद पांडेय की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया है। भ्रष्टाचार से निपटने के लिए यूपी की सभी जांच एजेंसियों के प्रमुख को टास्क फोर्स में शामिल किया गया है।
कार्रवाई के लिए गठित की टास्क फोर्स
- मुख्यमंत्री योगी ने टास्क फोर्स को निर्देश दिए हैं कि अगर भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई भी शिकायत मिलती है तो 2 माह में इस संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
- मुख्यमंत्री ने सीबीसीआईडी, विजिलेंस, एंटी करप्शन और ईओडब्ल्यू को निर्देश दिए कि अगर कोई मामला सामने आता है तो सभी मामलों पर कार्रवाई का समय निर्धारित किया जाना चाहिए।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों को तेजी से निपटाएं और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। कुछ अधिकारी रिटायर हो चुके हैं पर उनकी जांच लंबित है।
Loading...