BIG BREAKING: महाकुंभ (Mahakumbh) मेले में दो दिन में 11 लोगों को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया। इसमें से 6 मेला क्षेत्र के परेड मैदान स्थित केंद्रीय अस्पताल और 5 पेशेंट सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल पहुंचे। इलाज के बाद 9 पेशेंट को राहत मिल गई। वहीं, 2 को SRN हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। BIG BREAKING
पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हुआ Mahakumbh शुरू
ICU वार्ड फुल (Mahakumbh 2025)
रविवार को केंद्रीय अस्पताल का 10 बेड का ICU वार्ड हार्ट पेशेंट से फुल हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम बदल रहा है। बारिश और ठंड से हार्ट अटैक के केस देखने को मिल रहे हैं। मेला क्षेत्र और खुले में समय बिताने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतनी होगी।
जानें, कुंभ मेले से कैसे अलग है महाकुंभ, आध्यात्मिक महत्व, कहां लगता है…
बारिश और ठंड का मौसम
बारिश और ठंड का मौसम चल रहा है। इसमें विशेष सावधानी बरतें। महाकुंभ में आए श्रद्धालु पुण्य कमाने के साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रखें। गर्म कपड़े पहने, अचानक नहाने के लिए डुबकी न लगाएं। जरा-सी भी दिक्कत महसूस हो तो हेल्थ कैंप पर पहुंचे। – डॉ. सिद्धार्थ पांडेय, छावनी सामान्य अस्पताल
क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, नए साल में कब है, शुभ मुहूर्त
जानिए, कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, कथा