Kanpur News : सदर में नकल के लिए दौड रहे लोगों को जल्द उपलब्ध कराए जाए, सर्दी में फरियादियों के लिए अलाव की व्यवस्था हो।
एडीएम सिटी ने सोमवार को सदर तहसील का निरीक्षण किया। पटलों के साथ लेखपालों से कार्य संबंधी जानकारी ली। फरियादियों से बात की और शिकायत निस्तारण का आदेश दिया।
एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि कुछ स्थानों पर गंदगी दिखी, नकल के लिए जनता परेशान हो रही। एसडीएम सदर को इस संबंध में आदेश दिए गए हैं।
ADM City ने सदर तहसील में आने वाले फरियादियों की परेशानी सुनी और इसे जल्द निस्तारण को निर्देशित किया। इसके बाद तहसील के कार्यालयों का निरीक्षण किया। वहां मौजूद लोगों से बात की और परेशानी जानी। अधिक सर्दी होने के चलते उन्होंने अलाव जाने का आदेश दिया। शौचालय की सफाई और स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने को कहा है।
राजस्व कार्य में तेजी लाए जाने, फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समय से किए जाने के आदेश दिया गया है। Kanpur News
उन्होंने तहसील के लेखपालों, संग्रह अमीनों, पटल सहायकों व नायब तहसीलदारों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि शिकायतों, राजस्व कार्यों, वादों और वसूली से संबंधित कार्यों को तत्परता से गुणवत्तापरक व समय से निपटाया जाए। इसके साथ ही तहसील के संग्रह अनुभाग, खतौनी सेक्शन व अन्य पटलों और न्यायालयों का एडीएम ने निरीक्षण भी किया। इस दौरान एसडीएम सदर ऋतुप्रिया, तहसीलदार रितेश सिंह और सभी नायब तहसीलदार मौजूद रहे।
फरियादियों को अब कलेक्ट्रेट तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। राहत भरी खबर यह है कि अब संपूर्ण समाधान दिवस के अलावा भी तहसीलों में जनता दरबार लगेगी। महीने में ADM तहसीलों में बैठकर जनता की शिकायतें सुनेंगे। इससे शिकायतों के निस्तारण में तेजी आएगी और फरियादी भी संतुष्ट होंगे। फरियादियों का दौड़भाग से समय भी बचेगा और तहसील में ही अधिकारी मिलेंगे। इसी बीच तहसील के अन्य कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। हर सप्ताह जनता दरबार की तारीख निर्धारित होगी।