INDW vs IREW: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों (India Women vs Ireland Women, 3rd ODI) की वूमेन्स वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी (शुक्रवार) को खेला गया. INDW vs IREW
दिल्ली-यूपी समेत 20 राज्यों में घना कोहरा, बारिश का अलर्ट
महाकुंभ नगर बना दुनिया का सबसे बड़ा जिला
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की. आय़रलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच (India Women vs Ireland Women, 3rd ODI) में भारतीय महिला बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक ठोक दिया.
ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद BCCI सख्त
पहली भारतीय महिला बैटर (India Women vs Ireland Women, 3rd ODI)
मंधाना महिला वनडे में 10 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बैटर बन गई हैं. मंधाना ने 70 गेंद पर शतक जमाया जो महिला वनडे में भारत की ओर से लगाया गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़कर धमाका कर दिया. वहीं, अब मंधाना महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला बैटर बन गईं हैं. बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ मैच में मंधाना ने 80 गेंद पर 135 रन की पारी खेली, अपनी पारी में मंधाना ने 12 चौके और 7 छक्के लगाने में सफल रहीं. भारतीय महिला टीम की कप्तान मंधाना ने 168.75 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर दुनिया को चौंका कर रख दिया है.
बनारस की फेमस मिठाई-सर्दियों के लिये-लम्बी शेल्फ लाइफ, SEE VIDEO
कड़ाके की ठंड में भी शरीर रहेगा गर्म, सर्दियों में जरूर
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक: (Most hundreds in Women’s ODI)
15 – मेग लैनिंग
13 – सूजी बेट्स
10 – टैमी ब्यूमोंट
10 – स्मृति मंधाना
9 – चमारी अथापट्टू
9 – चार्लोट एडवर्ड्स
9 – नैट साइवर-ब्रंट
महिला वनडे में भारत की ओर से सहसे तेज शतक (Fastest 100 in Women’s ODI for India)
स्मृति मंधाना- 70 गेंद, vs आयरलैंड (2025)
हरमनप्रीत कौर- 87 गेंद, vs साउथ अफ्रीका (2024)
हरमनप्रीत कौर- 90 गेंद, vs ऑस्ट्रेलिया (2017)
जेमिमा रोड्रिगेज- 90 गेंद vs आयरलैंड (2025)
एशिया की सबसे सफल महिला क्रिकेटर (Smriti Mandhana record in WODI)
मंधाना ने वनडे में अपने करियर का 10वां शतक ठोककर ना सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली क्रिकेटर बनीं बल्कि एशिया की भी सबसे बड़ी महिला क्रिकेटर बनकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. मंधाना वनडे में 10 शतक लगाने वालीं एशिया महिला बैटर बन गईं हैं.
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग-(11Playing-11 of Indian women’s team)
स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु.
आयरलैंड महिला टीम की प्लेइंग-11 (Ireland women’s team playing-11)
सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), उना रेमंड होई, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लौरा डेलानी, लियाह पॉल, कोल्टर रीली (विकेटकीपर), अरलीन केली, जॉर्जिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, ऐमी मैगुइरे.