Gangajal Vastu Tips: लगभग हर हिंदू अनुयायी के घर में गंगाजल (Gangajal) पाया जाता है, जिसका प्रयोग मांगलिक कार्य की पवित्रता बनाए रखने के लिए भी किया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि यदि आपके घर में गंगाजल है, तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। Gangajal Vastu Tips
माता सीता ही नहीं उनकी ये 3 बहनें भी थीं बेहद खास
कहां रखें गंगाजल (Where to keep Gangajal)
गंगाजल को रखने के लिए वास्तु शास्त्र में ईशान कोण यानी घर की उत्तर-पूर्व दिशा को सबसे अच्छा माना गया है। वहीं आप घर के मंदिर में गंगाजल रख सकते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इन स्थानों पर देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में साधक पर समस्त देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है।
न करें ये गलती (Gangajal Vastu Tips)
गंगाजल को रखते समय ध्यान रखें कि वह जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए। भूल से भी गंगाजल को गंदे या अंधेरे वाले स्थान पर न रखें। इससे आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलते। आप गंगाजल को ऐसे स्थान पर रख सकते हैं जहां अच्छी रोशनी हो। गंगाजल को कभी भी झूठ या गंदे हाथों से न छुएं। कोशिश करें कि आप स्नान के बाद ही गंगाजल का इस्तेमाल करें।
Sakat Chauth Vrat Katha: पूजा में करें गणेश जी के मंत्रों का जप
पात्र का भी रखें ध्यान
इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि आप गंगाजल को किस चीज में रख रहे हैं। गंगाजल को रखने के लिए हमेशा शुद्ध पत्र का इस्तेमाल करें। ज्यादातर लोग प्लास्टिक की बोतल में गंगाजल रखते हैं, लेकिन वास्तु की दृष्टि से ऐसा करना बिल्कुल गलत माना गया है। गंगाजल को रखने के लिए हमेशा तांबे, पीतल, चांदी या फिर मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करना चाहिए।
जरूर करें ये उपाय (Gangajal Vastu Tips)
अगर आपके घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ गया है, तो ऐसे में समय-समय पर घर में गंगाजल का छिड़काव करते रहें। इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और गृह क्लेश की स्थिति से भी छुटकारा मिलता है। साथ ही घर का माहौल सकारात्मक बना रहता है।
बनारस की फेमस मिठाई-सर्दियों के लिये-लम्बी शेल्फ लाइफ, SEE VIDEO
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।