MahaKumbh 2025: 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) का स्नान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान (Sangam Snan) की संभावना जताई है। इसे देखते हुए सीएम ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिए हैं। MahaKumbh 2025
महाकुंभ नगर बना दुनिया का सबसे बड़ा जिला
Mahakumbh 2025: कटड़ा से चलेगी स्पेशल ट्रेन
8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना
आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशन ट्रेनों (Maha Kumbh Special Train) का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए।
जानें, कुंभ मेले से कैसे अलग है महाकुंभ, आध्यात्मिक महत्व, कहां लगता है…
चंद्रमा की गलती से आस्था का केंद्र बन गया महाकुंभ
CM ने कहा…
उन्होंने कहा कि नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत भी बताई। साथ ही बसों, शटल बसों (Shuttle Bus) और इलेक्ट्रिक बसों (Maha Kumbh Bus) का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया।
नियमित सफाई (MahaKumbh 2025)
उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए, घाटों की बेरिकेडिंग हो और सभी सेक्टरों में 24×7 बिजली और पेयजल आपूर्ति की जानी चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह व सूचना, प्रमुख सचिव नगर विकास, चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और निदेशक सूचना सहित अनेक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
मौनी अमावस्या पर आ सकते हैं सबसे ज्यादा श्रद्धालु (MahaKumbh 2025)
बता दें कि इस स्नान पर्व पर सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए 27 जनवरी से ही वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसी तारीख से रूट डायवर्जन (Maha Kumbh Route Diversion) भी लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए जिला व मेला पुलिस-प्रशासन की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अगले हफ्ते में होगी।