UP IAS TRANSFER : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 14 जिलों के डीएम का ट्रांसफर कर दिया गया है, इनमें लखनऊ, मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद शामिल है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव के तौर पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को बनाया गया है. up ias transfer
KANPUR के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को CM योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी विशाख जी (Vishakh ji) को लखनऊ का जिलाधिकारी बनाया गया है. बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को कानपुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है. 14 districts DM transferred
उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेर-बदल हुआ है. यहां लखनऊ, कानपुर, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, मथुरा समेत 14 जिलों के डीएम का तबादला हो गया है. बुंदशह के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश को अब मथुरा का डीएम बनााय गया है. वहीं मथुरा के DM शैलेंद्र कुमार सिंह को अब आगरा के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुल्तानपुर की जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को राज्य कर विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव बनाया गया है. IAS transferred
वर्तमान सचिव ईशान प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश शासन में नागरिक उड्डयन के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है. फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह को मेरठ का जिलाधिकारी बनाया गया है. बांदा के जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकारण के अपर मुख्य कार्यवाहक अधिकारी बनाया गया है.
CM सचिव में भी हुआ बदलाव (ias transfer )
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का सचिव बनाया गया है. सुहास एल. वाई को महानिदेश युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के उत्तर प्रदेश के प्रभार से अवमुक्त किया गया है. आगरा की आयुक्त रितु माहेश्वरी को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है.
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है. बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. अल्पसंख्यक कल्याण की निदेशक जे रीभा को बांदा का जिलाधिकारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है. ias transfer