Saif Ali Khan Update: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के केस में जिस संदिग्ध को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था, उसका केस से कोई लेना देना नहीं है। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि इस केस में अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। Saif Ali Khan News
इससे पहले सुबह करीब 11 बजे न्यूज एजेंसी ANI ने बताया गया था कि सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को पुलिस पूछताछ के लिए लाई है। इसका नाम शाहिद बताया गया था। कहा गया था कि उस पर पहले से ही हाउस ब्रेक के 5 केस दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश में 14 जिलों के डीएम का तबादला, विशाख जी. लखनऊ जिला अधिकारी
पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद संदिग्ध CCTV में बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास नजर आया था। उसे इसी इलाके से हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध 15 जनवरी की रात ढाई बजे सैफ के घर की छठी फ्लोर से नीचे उतरता दिखा था। Saif Ali Khan News
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस वक्त लीलावती अस्पताल (lilavati hospital) में भर्ती हैं, जहां अभिनेता का ऑपरेशन चल रहा है। गुरुवार को आधी रात में सैफ अली खान (saif ali khan attack) के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है। रात को तकरीबन 2: 30 बजे के आसपास अभिनेता के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से आया था। saif ali khan attack
सैफ अली पर हमला, संदिग्ध का CCTV वीडियो आया सामने
सैफ-करीना के बेटे जेह बाबा के कमरे में घुसा था चोर (Saif Ali Khan)
जेह बाबा की नैनी एलियामा फिलिप सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में हुई चोरी की मुख्य गवाह हैं। उन्होंने अपने बयान में खुलासा किया है कि चोर जेह बाबा के कमरे में बाथरूम के जरिए आया था। वह एक करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे थे। बीच-बचाव में उन्हें और सैफ अली खान को चोट आई थी।