Saif Ali Khan Attack: गुरुवार तड़के सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उनके घर में घुसे एक चोर ने हमला कर दिया था. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही है. Saif Ali Khan Attack
संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई, 2 से पूछताछ जारी
इस बीच पुलिस ने 40 से 50 लोगों से पूछताछ की है. करीना कपूर के बयान भी दर्ज किए गए हैं. करीना कपूर ने पुलिस के सामने उस रात क्या-क्या हुआ था उसकी एक-एक डिटेल दी है.
करीना ने अपने बयान में क्या-क्या कहा? (What did Kareena Kapoor Khan say in her statement?)
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीना (Kareena Kapoor Khan) ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव था लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया. करीना ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था.
जिसे पकड़ा, वह आरोपी नहीं:पुलिस बोली- कोई हिरासत में नहीं
सैफ पर हमला… करीना की आंखों देखी (Saif Ali Khan Attack)
Kareena ने शुक्रवार देर शाम पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया। अभिनेत्री ने बताया कि हमले के वक्त वे भी घर ही मौजूद थीं। हमला 11वीं मंजिल पर हुआ, जबकि वे 12वीं मंजिल पर थीं।
करीना 11वीं मंजिल पर आईं, तो उन्होंने हमलावर को छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में देखा। बकौल करीना- हमलावर बहुत आक्रामक था और हमें लगा कि वह जहांगीर पर हमला करना चाहता है।
अभिनेत्री के मुताबिक, सैफ ने बच्चों और महिलाओं (वहां मौजूद नौकरानी) को बचाने के लिए हमलावर का सामना किया। इसी कारण हमलावर जहांगीर तक नहीं पहुंच सका।
बाद में उसने सभी को घर के अंदर लॉक कर दिया और फरार हो गया। घर में गहने और अन्य कीमती चीजें रखी थीं, लेकिन उनसे किसी चीज को हाथ नहीं लगाया। यह सब देख करीना बहुत घबरा गई थीं, जिन्हें करिश्मा अपने साथ ले गईं।
हैरानी की बात ये है कि हमलावर ने घर में कोई चीज़ नही चुराई. घर की सैफ में गहने जेवर मौजूद थे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर चली गई थीं. पुलिस को दिए बयान में करीना ने बताया कि घर में ज्वेलरी सामने ही रखी हुई था लेकिन हमलावर ने उसे हाथ भी नहीं लगाया.
पुलिस ने आरोपी की कर ली है पहचान
इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने आरोपी के चेहरे की पहचान कर ली है. दरअसल एक संदिग्ध की पहचान हुई है जिसके सैफ मामले के हमलावर होने की पूरी संभावना है. इस शख़्स ने मुंबई के पूर्वी उपनगर परिसर में 11 दिसंबर को इसी तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी.
महाकुंभ में बम की सूचना, आधी रात तक चला सर्च ऑपरेशन
शीतलहर से कांपी दिल्ली, ठंड से राहत नहीं