JAIHINDTIMES
CHANDIGARH
सेक्टर-44 में रहने वाली एक फैमिली ने अपने ही मकान मालिक पर उनके घर का सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पहले तो पुलिस में शिकायत दी लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने अब डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सीआरपीसी के सेक्शन 156(3) के तहत एप्लीकेशन दायर कर दी है। इस एप्लीकेशन में उन्होंने सेक्टर-34 थाना पुलिस को मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए निर्देश दिए जाने की मांग की है। उनकी इस एप्लीकेशन पर कोर्ट ने संबंधित थाने के एसएचओ को अगली तारीख पर स्टेट रिपोर्ट पेश करने के लिए नोटिस कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी।
एडवोकेट दीक्षित अरोड़ा ने बताया कि प्रभंजन नारायण रॉय और उनकी पत्नी सीमा शर्मा सेक्टर-44 के एक मकान में किराए पर रह रहे थे। यहां उनका मकान मालिक जसबीर सिंह के साथ पैसों का लेन-देन था। उन्होंने मकान मालिक के बिजनेस में 7 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। एडवोकेट अरोड़ा के मुताबिक कई बार कहने के बाद भी मकान मालिक ने उन्हें उनके रुपए नहीं लौटाए। रॉय पंजाब रोड्स एंड ब्रिजेस डेवलपमेंट बोर्ड के एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। इस दौरान उनकी प्रोजेक्ट के चलते लखनऊ में ट्रांसफर हो गई। लखनऊ पहुंचने के कुछ दिनों बाद उन्हें चंडीगढ़ में उनके पड़ोसियों से पता चला कि मकान मालिक ने उनके घर के बाहर ग्रिल्स लगवा दी हैं। रॉय और उनकी पत्नी चंडीगढ़ आए। यहां आकर उन्हें पता चला कि उनके घर का सामान चोरी हो चुका है। उन्होंने मकान मालिक पर चोरी के आरोप लगाए और पुलिस में शिकायत दी।