LUCKNOW NEW DM Vishakh ji : 2011 बैच के आईएएस अधिकारी विशाख जी. अय्यर (Vishakh ji) ने रविवार को लखनऊ डीएम का पदभार ग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याण योजनाओं को जनता तक सुगमता से पहुंचाया जाना चाहिए। इसके लिए सभी अफसरों को आदेशित किया जाएगा।
UP IAS TRANSFER : 31 IAS के ट्रांसफर; विशाख जी. लखनऊ जिला अधिकारी
मूल रूप से केरल के रहने वाले Vishakh ji अय्यर अपनी प्रशासनिक दक्षता और नवाचार के लिए जाने जाते हैं। IAS विशाख जी. ने कोषागार पहुंचकर डीएम पद ग्रहण को लेकर सभी औपचारिकता पूरी की। इसके बाद उन्होंने अफसरों से मुलाकात की। LUCKNOW NEWS
Vishak G अय्यर का प्रशासनिक अनुभव
वाराणसी और मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर रहते हुए उन्होंने कई विकास योजनाओं को गति दी। चित्रकूट और हमीरपुर के जिलाधिकारी के रूप में उन्होंने ग्रामीण विकास और प्रशासनिक सुदृढ़ता पर विशेष कार्य किया।
KANPUR नगर में दो बार डीएम रहने के दौरान उन्होंने औद्योगिक और शहरी विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया। अलीगढ़ के डीएम रहते हुए उनकी कार्यशैली ने प्रशासनिक सुधारों में नई मिसाल पेश की।
लखनऊ के लिए क्या खास?
लखनऊ में डीएम के रूप में उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब राजधानी में प्रदूषण, यातायात और शहरी विकास से जुड़े कई मुद्दे प्रमुख हैं। IAS Vishak G Iyer के अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए लखनऊ के लिए एक नई शुरुआत की उम्मीद की जा रही है।