BREAKING NEWS: प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले के सेक्टर 19 में आग लग गई है. इसके बाद मौके पर प्रशासन की टीम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति का जायजा लिया. Maha Kumbh Mela 2025
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया है. पीएम मोदी ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर स्थिति की जानकारी ली. BREAKING NEWS
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में काबू पाया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मेला सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है। Mahakumbh NEWS
क्या है पूरा मामला?
रविवार दोपहर बाद करीब 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस में आग लग गई. आग की लपटें बढ़ने के बाद इसके आसपास के प्रयागवाल के 10 टेंट भी प्रभावित हुए. आग लगने के बाद तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. Mahakumbh 2025
मौके पर पहुंचे CM योगी
आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन और अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की. अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि आग बुझाने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. Mahakumbh NEWS
DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है, कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें. प्रयागराज में ही मौजूद सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी आग की घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने और राहत कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया. इसके अलावा, सीएम योगी ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. MahakumbhFire
गीता प्रेस के ट्रस्टी बोले-180 कॉटेज जले हैं
गीता प्रेस (Gita Press) के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, “लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वे जगह किसे दी… उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।”
डीएम ने बताई पूरी बात
प्रयागराज (Prayagraj) के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर (DM Ravindra Kumar Mander) ने कहा कि गीता प्रेस और आसपास के टेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही हम तुरंत कार्रवाई में जुटे. अग्निशमन और पुलिस की टीम ने आग पर तत्परता से काबू पा लिया. अब स्थिति सामान्य है और कोई जनहानि की सूचना नहीं है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा…
इस घटना पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 के सेक्टर 19 (तुलसी मार्ग) पर हुए अग्निकांड के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दल घटनास्थल पर मौजूद है और वहां आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है.
मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं. maha kumbh mela