KANPUR NEWS: नए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने रविवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC), नवाबगंज (Nawabganj) का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने पहले दिन ही अपने तेवर से स्पष्ट कर दिया मनमानी और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। KANPUR NEWS
KANPUR DM Jitendra Pratap Singh : ‘जनता की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता’
IAS विशाख जी अय्यर ने किया पदभार ग्रहण
निरीक्षण के दौरान उन्हें कमियां मिली और कर्मचारी नदारद। इस दौरान उन्होंने गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया।
काटा जाए वेतन
डॉ. मधु चौधरी की ओपीडी शाम 4 बजे तक रहती है, लेकिन वह समय से पहले ही ओपीडी समाप्त करके चली गई। इसके अलावा जब DM ने हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो उसमें 13 में 8 लोग अनुपस्थित दिखे।
इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की और CMO को आदेश दिए कि सभी का एक दिन का वेतन काटा जाए। इसके बाद उन्होंने अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर वहां की स्थिति को देखा।
मौनी अमावस्या पर बन रहा है त्रिवेणी योग
जिलाधिकारी ने कहा…
जब ये हाल शहर के CHC और PHC का है तो अन्य के हाल क्या होंगे? शहर की ये स्थिति काफी चिंता का विषय है। उन्होंने वहां पर मौजूद मरीजों से अस्पताल की स्थिति के बारे में पूछा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही औरडॉक्टरों की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चंडीगढ़, Punjab के 17 जिलों में यलो अलर्ट
Saif Ali Khan Knife Attack Case : चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार