Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ मेले में रविवार दोपहर भीषण आग से गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर राख हो गए। गीता प्रेस (Gita Press) के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बड़ा दावा किया है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा- बाहर से अग्नि जैसी चीज आई, तभी आग लगी। Mahakumbh Fire Update
महाकुंभ मेले में आग की तस्वीरें, लाखों के नोट जले
सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया
जहां हमने बाउंड्री लगाई है यानी कि पश्चिम की ओर, उस तरफ सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया था कि लोग गंगा नहाएंगे। पता नहीं प्रशासन ने पंडा या अन्य किन लोगों को वह एरिया दे दिया। उस तरफ से आग की कोई चीज हमारे इस तरफ आई और फिर वो चिंगारी बन कर के पूरे कॉटेज को जला दिया।Mahakumbh News
जांच का आदेश (order of inquiry)
आग के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया गया है। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने इसके लिए एडीएम प्रशासन और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम बनाई है। Mahakumbh mela 2025
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जले
महाकुंभ का आज सोमवार को 8वां दिन है। रविवार को 54.09 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 8.26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। Mahakumbh Fire