Bollywood News: साउथ इंडिया से लेकर हिंदी फिल्मों तक एक ऐसे ही सितारे ने पहले ऑडिशन में ही कमाल कर दिखाया था. लेकिन उसका ये ऑडिशन किसी स्टूडियो या फ्लैश लाइट में नहीं हुआ था. Bollywood News
‘बिग बॉस 18’ के विनर बने Karanveer Mehra
बल्कि एक रूम के लैंप की लाइट में हो गया था. जिसके बाद बतौर बाल कलाकार उस एक्टर के करियर की शुरुआत हुई. फिल्म रिलीज होने के बाद ये फिल्म और बच्चा दोनों ही फिल्म इंड्स्ट्री पर छा गया.
Saif Ali Khan Attack: करीना ने पुलिस को बताया-
फिल्म और एक्टर? (Film and actor?)
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है कलथुर कन्नम्मा. और, जिस सितारे की बात हो रही है वो कमल हासन. कमल हासन (Kamal Haasan) का नाम आज पैन इंडिया स्टार्स में शामिल है. वो कई दशकों से साउथ इंडियन सिनेमा और हिंदी फिल्मों में एक्टिव हैं. बतौर बालकलाकार कलथुर कन्नम्मा उनकी पहली फिल्म थी. जिसका ऑडिशन बस एक रूम के लैंप की लाइट में हो गया था. असल में कमल हासन किसी काम से फिल्म के मेकर्स में से एक AV. Meiyappan के घर गए थे. उन्होंने कमल हासन की एक्टिंग का गुण पहचान लिया. कमल हासन के फेस पर कमरे में रखे लैंप की लाइट मारी गई और उनके एक्टिंग के टैलेंट को परखा गया. जिसके बाद वो इस फिल्म का हिस्सा बन गए.
रातों रात बने स्टार (Bollywood News)
कलथुर कन्नम्मा नाम की ये फिल्म बेहद हिट हुई. जिसे पहले तमिल भाषा में और फिर तेलुगू भाषा में मावूरी अम्माई नाम से बनाया गया. 20 अक्टूबर 1960 को रिलीज हुई ये फिल्म चेन्नई के प्लाजा थिएटर में करीब 102 दो दिन ली. महारानी टॉकीज और राक्षी टॉकीज में 105 दिन, वेलिंगटन थिएटर में 112 दिन और त्रिची के एक थिएटर में सौ दिन तक चली. कमल हासन के लिए ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई. जो रातों रात बड़े स्टार बन गए.
जाने कैसी है पाताल लोक 2, ‘पहले से बेहतर है सीजन 2’